पत्रकारों का सम्मान करना है तो प्रेस क्लब के लिये भवन आवंटित कर दीजिये डीएम साहब : विश्व हिंदू सेना देवरिया
पत्रकारों का सम्मान करना है तो प्रेस क्लब के लिये भवन आवंटित कर दीजिये डीएम साहब : विश्व हिंदू सेना देवरिया
कुलदीपक पाठक
देवरिया 13 फरवरी 2020 ।। देवरिया महोत्सव के सकुशल सम्पन्न होने व पत्रकारों द्वारा इसकी खूबसूरत रिपोर्टिंग करने के कारण डीएम देवरिया द्वारा पिछले दिनों पत्रकारों को सम्मानित किये जाने पर विश्व हिंदू सेना देवरिया ने कटाक्ष किया है ।विश्व हिंदू सेना ने बुधवार को एक आवश्यक बैठक कर जिलाधिकारी देवरिया द्वारा देवरिया महोत्सव के उपलक्ष्य में पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किये जाने को एक अच्छी पहल बताते हुए मांग की कि देश के चौथे स्तंभ मीडिया के लोगो को एक जगह बैठने के लिये अगर डीएम साहब उपलब्ध करा देते तो यह पत्रकारों का सबसे बड़ा सम्मान होता । कहा कि राजनैतिक दलों, कतिपय संगठनों द्वारा सरकारी कई भवनों पर अवैध कब्जा किया गया है और मीडिया के साथियो को बैठने के लिये जगह नही है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है । विश्व हिंदू सेना ने मांग की कि जनपद में ईमानदार जिलाधिकारी के रूप में चर्चित डीएम साहब अगर प्रेस क्लब के लिये भवन आवंटित कर दे तो यह उनकी सबसे बड़ी कामयाबी होगी ।
विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे ने मांग करते हुए कहा हैं कि देवरिया में प्रेस क्लब तत्काल सम्मानित पत्रकार बंधुओं को उपलब्ध कराया जाए।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 13 फरवरी 2020 ।। देवरिया महोत्सव के सकुशल सम्पन्न होने व पत्रकारों द्वारा इसकी खूबसूरत रिपोर्टिंग करने के कारण डीएम देवरिया द्वारा पिछले दिनों पत्रकारों को सम्मानित किये जाने पर विश्व हिंदू सेना देवरिया ने कटाक्ष किया है ।विश्व हिंदू सेना ने बुधवार को एक आवश्यक बैठक कर जिलाधिकारी देवरिया द्वारा देवरिया महोत्सव के उपलक्ष्य में पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किये जाने को एक अच्छी पहल बताते हुए मांग की कि देश के चौथे स्तंभ मीडिया के लोगो को एक जगह बैठने के लिये अगर डीएम साहब उपलब्ध करा देते तो यह पत्रकारों का सबसे बड़ा सम्मान होता । कहा कि राजनैतिक दलों, कतिपय संगठनों द्वारा सरकारी कई भवनों पर अवैध कब्जा किया गया है और मीडिया के साथियो को बैठने के लिये जगह नही है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है । विश्व हिंदू सेना ने मांग की कि जनपद में ईमानदार जिलाधिकारी के रूप में चर्चित डीएम साहब अगर प्रेस क्लब के लिये भवन आवंटित कर दे तो यह उनकी सबसे बड़ी कामयाबी होगी ।
विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे ने मांग करते हुए कहा हैं कि देवरिया में प्रेस क्लब तत्काल सम्मानित पत्रकार बंधुओं को उपलब्ध कराया जाए।