Breaking News

हल्दी बलिया : युवक का शव गड्ढे के पानी में मिला उतराया, मचा हड़कम्प

युवक का शव गड्ढे के पानी में मिला उतराया, मचा हड़कम्प





 हल्दी  (बलिया) 10 फरवरी 2020 ।। स्थानीय थाना दुबहड़ एवं हल्दी थाना के सीमा पर एनएच 31से ओझवलिया संपर्क मार्ग के नजदीक सोमवार को गड्ढे के पानी में एक युवक का शव उतराया हुआ मिला। शव मिलने के बाद के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुबहड़ एवं हल्दी पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी बलिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। जानकारी के अनुसार ओझ्वलिया निवासी टुनटुन तुरहा उर्फ तुलसी उम्र 28 वर्ष पुत्र मंडली तुरहा नित्य की भांति अपने घर से ईंट भट्ठे पर कार्य करने हेतु घर से सुबह ही निकला। थोड़ी ही देर बाद प्रातः लगभग 7:00 बजे ग्रामीणों ने जब उसका शव संपर्क मार्ग के पुलिया के पास गड्ढे में देखा तो किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू की। इधर परिजनों को घटना की जानकारी प्राप्त होते ही शव को देखकर चीखने चिल्लाने लगे। मृतक युवक टुनटुन का विवाह कलावती देवी निवासी रजौली थाना सहतवार के साथ गत वर्ष ही हुई थी। समाचार लिखे जाने तक युवक के मौत के कारणों की विस्तृत जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी। क्षेत्राधिकारी बैरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।