आज बहराइच पहुचेंगे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव : पूर्व पर्यटन सलाहकार राजा सर्वेंद्र विक्रम सिंह के घर मांगलिक कार्यक्रम में होंगे शामिल
आज बहराइच पहुचेंगे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव : पूर्व पर्यटन सलाहकार राजा सर्वेंद्र विक्रम सिंह के घर मांगलिक कार्यक्रम में होंगे शामिल
ए कुमार
बहराइच 9 फरवरी 2020 ।। यूपी के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के जनपद आगमन पर सपा ने की घाघरा घाट से लेकर पयागपुर तक भव्य स्वागत की तैयारी।राजा पयागपुर सर्वेन्द्र विक्रम सिंह के यहां मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होगे ।
पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर पार्टी जन से भेंट भी करेंगें ।पूर्व मन्त्री व विधायक मटेरा यासर शाह निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व अ0 मन्नान समेत पार्टी के दिग्गजों ने स्वागत की कमान सम्भाली है । समाज़ वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव 09 फ़रवरी रविवार को पयाग पुर कोट बाजार निवासी राजा सर्वेन्द्र विक्रम सिंह के यहां आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होने दोपहर 01 बजे पहुंच रहें हैं। पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव पार्टी नेता पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के थाना पयागपुर के निकट स्थित आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट कर वार्ता करेंगें । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनपद आगमन की सूचना पर पार्टी जन में भारी उत्साह है । घाघरा घाट से लेकर पयाग पुर तक भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी को लेकर पार्टी विधायक यासर शाह निवर्तमान जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान लगातार कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साध रहें हैं पार्टी सूत्रों का कहना है कि लखनऊ से रविवार 09 फ़रवरी को बाय रोड आ रहे पार्टी सुप्रीमों का जिले की सीमा घाघरा घाट पर दिन के लगभग 10:00 बजे पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्ववारा भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया जायगा सूत्रों का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो का काफिला घाघरा घाट से झोखिया ,जरवल रोड, धनराज पुर मोड़, जरवल कस्बा, कैसर गंज होते हुवे लगभग 01:00 बजे पयाग पुर पहुंचेगा इस बीच जगह जगह उनके भव्य स्वागत की तैयारी कार्यकर्ताओं द्ववारा किये जाने की योजना है पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव राजा पयागपुर शर्वेन्द्र विक्रम सिंह के कोट बाजार स्थित आवास पर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद लगभग दोपहर 01:30 बजे पयाग पुर विधान सभा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर पहुंच कर जिले के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगें।सूत्रों का कहना है कि पार्टी मुखिया के आगमन पर देवी पाटन मण्डल के अन्य जनपदों के नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उनके स्वागत में पयागपुर पहुंच रहें हैं ।
ए कुमार
बहराइच 9 फरवरी 2020 ।। यूपी के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के जनपद आगमन पर सपा ने की घाघरा घाट से लेकर पयागपुर तक भव्य स्वागत की तैयारी।राजा पयागपुर सर्वेन्द्र विक्रम सिंह के यहां मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होगे ।
पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर पार्टी जन से भेंट भी करेंगें ।पूर्व मन्त्री व विधायक मटेरा यासर शाह निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व अ0 मन्नान समेत पार्टी के दिग्गजों ने स्वागत की कमान सम्भाली है । समाज़ वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव 09 फ़रवरी रविवार को पयाग पुर कोट बाजार निवासी राजा सर्वेन्द्र विक्रम सिंह के यहां आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होने दोपहर 01 बजे पहुंच रहें हैं। पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव पार्टी नेता पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के थाना पयागपुर के निकट स्थित आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट कर वार्ता करेंगें । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनपद आगमन की सूचना पर पार्टी जन में भारी उत्साह है । घाघरा घाट से लेकर पयाग पुर तक भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी को लेकर पार्टी विधायक यासर शाह निवर्तमान जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान लगातार कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साध रहें हैं पार्टी सूत्रों का कहना है कि लखनऊ से रविवार 09 फ़रवरी को बाय रोड आ रहे पार्टी सुप्रीमों का जिले की सीमा घाघरा घाट पर दिन के लगभग 10:00 बजे पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्ववारा भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया जायगा सूत्रों का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो का काफिला घाघरा घाट से झोखिया ,जरवल रोड, धनराज पुर मोड़, जरवल कस्बा, कैसर गंज होते हुवे लगभग 01:00 बजे पयाग पुर पहुंचेगा इस बीच जगह जगह उनके भव्य स्वागत की तैयारी कार्यकर्ताओं द्ववारा किये जाने की योजना है पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव राजा पयागपुर शर्वेन्द्र विक्रम सिंह के कोट बाजार स्थित आवास पर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद लगभग दोपहर 01:30 बजे पयाग पुर विधान सभा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर पहुंच कर जिले के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगें।सूत्रों का कहना है कि पार्टी मुखिया के आगमन पर देवी पाटन मण्डल के अन्य जनपदों के नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उनके स्वागत में पयागपुर पहुंच रहें हैं ।