Breaking News

बलिया में एसटीएफ की शिक्षा माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही : तीन को किया गिरफ्तार,अन्य के लिये दबिश जारी

बलिया में एसटीएफ की शिक्षा माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही : तीन को किया गिरफ्तार,अन्य के लिये दबिश जारी



बलिया 25 फरवरी 2020 ।। यूपी एसटीएफ द्वारा नकल माफियाओं के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई

पकड़े गए अभियुक्तों के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप चैट में हाईस्कूल गणित का हल प्रश्न पत्र बरामद

व्हाट्सएप चैट में दिनांक 24-2 -2020 समय 10:24 रात्रि की पाई गई टाइम स्टैंपिंग

हाईस्कूल गणित का प्रश्न पत्र दिनांक 25-02- 2020 की प्रथम पाली में हुआ है

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम

 1- अजय यादव बलिया के शिवजी इंटर कॉलेज का है अध्यापक

२-रजनीश यादव शिवजी इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं का छात्र

3-राकेश इसी कॉलेज का है पूर्व छात्र

शेष अभियुक्तों की तलाश में यूपी एसटीएफ द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जा रही छापेमारी