वाराणसी : फ्रांस के राजदूत ने परखी गंगा निर्मलीकरण योजना ," स्वच्छ गंगा देख हुए अभिभूत "
फ्रांस के राजदूत ने परखी गंगा निर्मलीकरण योजना ," स्वच्छ गंगा देख हुए अभिभूत "
ए कुमार
वाराणसी 10 फरवरी 2020 ।। सोमवार को फ्रांस के राजदूत मि.इमानुएल लेनाइन ने सपत्नीक राजघाट से अस्सी तक गंगा घाटों का भ्रमण किया । नमामि गंगे परियोजना के तहत वाराणसी में किए जा रहे कार्यों को पारखी नजरों से देखा । राजघाट पर नमामि गंगे (गंगा विचार मंच), वन विभाग वाराणसी , 39 जीटीसी गोरखा बटालियन, गंगा प्रहरी, जायका ने राजदूत का स्वागत और अभिनंदन किया। नमामि गंगे गंगा विचार मंच के संयोजक एवं नगर निगम वाराणसी के ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने गंगा निर्मलीकरण हेतु किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी । जलज के माध्यम से गंगा प्रहरीयों ने मां गंगा के लिए किए जा रहे कार्यों को दर्शाया । जायका के अधिकारियों ने अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । फ्रांस के राजदूत स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा को देखकर काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए । उत्तर प्रदेश जल निगम एवं गंगा नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति पर प्रकाश डाला । राज्य एसपीएमजी के वरिष्ठ अधिकारी सुनील सिंह, वन विभाग के एसडीओ सी.पी. सिंह , 39 जीटीसी गोरखा बटालियन के सर्किल ऑफिसर श्री अमित पांडे , लेफ्टिनेंट कर्नल रजत दत्ता, नगर निगम में नोडल अधिकारी सरिता तिवारी, भारतीय वन संरक्षण विभाग की सुनीता रावत गंगा प्रहरी दर्शन निषाद, नमामि गंगे (गंगा विचार मंच ) के प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी आदि उपस्थित रहे ।
ए कुमार
वाराणसी 10 फरवरी 2020 ।। सोमवार को फ्रांस के राजदूत मि.इमानुएल लेनाइन ने सपत्नीक राजघाट से अस्सी तक गंगा घाटों का भ्रमण किया । नमामि गंगे परियोजना के तहत वाराणसी में किए जा रहे कार्यों को पारखी नजरों से देखा । राजघाट पर नमामि गंगे (गंगा विचार मंच), वन विभाग वाराणसी , 39 जीटीसी गोरखा बटालियन, गंगा प्रहरी, जायका ने राजदूत का स्वागत और अभिनंदन किया। नमामि गंगे गंगा विचार मंच के संयोजक एवं नगर निगम वाराणसी के ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने गंगा निर्मलीकरण हेतु किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी । जलज के माध्यम से गंगा प्रहरीयों ने मां गंगा के लिए किए जा रहे कार्यों को दर्शाया । जायका के अधिकारियों ने अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । फ्रांस के राजदूत स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा को देखकर काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए । उत्तर प्रदेश जल निगम एवं गंगा नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति पर प्रकाश डाला । राज्य एसपीएमजी के वरिष्ठ अधिकारी सुनील सिंह, वन विभाग के एसडीओ सी.पी. सिंह , 39 जीटीसी गोरखा बटालियन के सर्किल ऑफिसर श्री अमित पांडे , लेफ्टिनेंट कर्नल रजत दत्ता, नगर निगम में नोडल अधिकारी सरिता तिवारी, भारतीय वन संरक्षण विभाग की सुनीता रावत गंगा प्रहरी दर्शन निषाद, नमामि गंगे (गंगा विचार मंच ) के प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी आदि उपस्थित रहे ।