Breaking News

नईदिल्ली से बड़ी खबर : महिला एसआई का हत्यारा पीएसआई ने भी की खुदकुशी


 नईदिल्ली से बड़ी खबर : महिला एसआई का हत्यारा पीएसआई ने भी की खुदकुशी
ए कुमार

नईदिल्ली 8 फरवरी 2020 ।।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में महिला सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी पीएसआई दीपांशु ने भी खुदकुशी कर ली है. करनाल के पास एक गाड़ी में दीपांशु की लाश मिली है!पुलिस के मुताबिक, महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत और दीपांशु ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन किया था. दोनों बैचमेट थे. अभी पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से दीपांशु ने प्रीति को गोली मारी।