Breaking News

भाटपाररानी : कवि सम्मेलन के बीच मनाई गई कवि कुबेरनाथ मिश्र "विचित्र" की पुण्यतिथि

कवि सम्मेलन के बीच मनाई गई कवि कुबेरनाथ मिश्र "विचित्र" की पुण्यतिथि
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट




भाटपाररानी देवरिया 26 फरवरी 2020 ।।क्षेत्र के भिंडा मिश्र गांव में मंगलवार को हास्य रस के प्रसिद्ध कवि कुबेर नाथ मिश्र विचित्र की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।इस मौके पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।जिसमें तमाम रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजकुमार शाही ने कहा कि कवि कुबेर नाथ मिश्र विचित्र क्षेत्र के शान थे।उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से उम्र भर लोगों को हंसाने का काम किया।उन्हें भुलाया नहीं जा सकता।विश्व भोजपुरी परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि विचित्र जी ने भोजपुरी भाषा व साहित्य का सम्मान बढ़ाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।वहीं कवि सम्मेलन के दौरान नन्दजी नन्दा,फेगार देवरियावी, प्रोफेसर सुबाषचन्द्र यादव,जितेंद्र स्वाध्यायी,मकसूद अहमद भोपतपुरी, डॉ हनीफ़ झमेल, राजेश्वर द्विवेदी, रत्नेश मिश्र रतन आदि ने अपनी रचनाऐं पेश कर खूब वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम के संयोजक राम मनोहर मिश्र माहिर ,कृष्ण मनोहर मिश्र, अमित मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।अध्यक्षता सेवानिवृत्त तहसीलदार राजकुमार मिश्र ने किया।इस मौके पर शम्भू शरण,महेश,शुभनारायन,दिनेश मिश्र,उमेश मिश्र,सिद्धेश्वर मिश्र, अजित अनूप,महेन्द्रनाथ, विजय बहादुर, महेंद्र मिश्र,कृष्णदेव पांडेय,शम्भूनाथ,कुन्दन,सुजीत,सुधीर,
नित्यानन्द मिश्र,भोला मिश्र आदि मौजूद रहे।