बलिया : चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन का हुआ निधन , हार्ट अटैक में गयी जान
चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन का हुआ निधन , हार्ट अटैक में गयी जान
बलिया 10 फरवरी 2020 ।। चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायन कनकन जी का आज चितबड़ागांव से वाराणसी जाते समय मौत हो जाने की खबर है । बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को कनकन जी की तबियत खराब होने पर परिजन बीएचयू लेकर जा रहे थे कि गाजीपुर तक जाते जाते कनकन जी के प्राण पखेरू उड़ गये । स्व कनकन जी हृदय रोग से पीड़ित थे और इनका पीजीआई लखनऊ से इलाज चल रहा था । अभी रविवार को ही लखनऊ से इलाज कराकर लौटे थे ।
बता दे कि आदित्य नारायन कनकन जी 2007 से 2012 तक नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन रहे थे । वही इसके बाद 2012 से 2017 तक इनकी माता जी चेयरमैन रही है । कनकन जी (70 वर्ष) की मौत की खबर आते ही नगर पंचायत चितबड़ागांव व जनपद भर में शोक छा गया । स्व कनकन जी के शुभचिंतकों का परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने का तांता लग गया है ।
बलिया 10 फरवरी 2020 ।। चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायन कनकन जी का आज चितबड़ागांव से वाराणसी जाते समय मौत हो जाने की खबर है । बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को कनकन जी की तबियत खराब होने पर परिजन बीएचयू लेकर जा रहे थे कि गाजीपुर तक जाते जाते कनकन जी के प्राण पखेरू उड़ गये । स्व कनकन जी हृदय रोग से पीड़ित थे और इनका पीजीआई लखनऊ से इलाज चल रहा था । अभी रविवार को ही लखनऊ से इलाज कराकर लौटे थे ।
बता दे कि आदित्य नारायन कनकन जी 2007 से 2012 तक नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन रहे थे । वही इसके बाद 2012 से 2017 तक इनकी माता जी चेयरमैन रही है । कनकन जी (70 वर्ष) की मौत की खबर आते ही नगर पंचायत चितबड़ागांव व जनपद भर में शोक छा गया । स्व कनकन जी के शुभचिंतकों का परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने का तांता लग गया है ।