देवरिया : मानव जीवन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, भ्रुणहत्या व राष्ट्रीय लोक अदालत शीर्षक पर चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने दिखाया हुनर
देवरिया : मानव जीवन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, भ्रुणहत्या व राष्ट्रीय लोक अदालत शीर्षक पर चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने दिखाया हुनर
कुलदीपक पाठक
देवरिया 4 फरवरी 2020 ।।मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में दीवानीन्यायालय देवरिया के ए0डी0आर0 सेन्टर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों व काॅलेजों केबच्चों ने चित्रकला के माध्यम से समाज में मानव जीवन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण,नारी सशक्तिकरण, भ्रुण हत्या व राष्ट्रीय लोक अदालत शीर्षक पर जनजागरूकता के प्रति सबकों आगाह किया। यह सम्पूर्ण चित्रकला प्रतियोगिता जिला विधिकसेवा प्राधिकरण, देवरिया के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। सचिव शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि आज के बच्चें बहुमुखीप्रतिभा से सम्पन्न हैं जरूरत हैं इनके प्रतिभा को निखारने की। आज जिस तरीके सेबच्चें अपनी छुपी हुई प्रतिभा को चित्रकला के माध्यम से समाज में प्रस्तुत कर रहें हैंये उनकी विलक्षण प्रतिभा की झलक ही तो हैं। बच्चों को समय-समय पर निबंधप्रतियोगिता, चित्रकला व एक्सट्रा एक्टिविटी कराने की जरूरत हैं जिससे वे अपनेप्रतिस्पर्धा की भावना खोंये न व हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति तटस्थ रहें। उन्होंनेबच्चों के भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप अपने जीवन को सफलबनाने के लिए स्वयं के प्रति अनुशासित, कर्मठ व ईमानदार रहें क्योंकि सफल वहीं होतेहैं जो अपने काम के प्रति समर्पित रहते हैं। इस दौरान राज्य महिला आयोग कीसदस्य निर्मला द्विवेदी ने बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता की निरीक्षण की व उनकेहौसले की हौसला अफजाही की। उन्होंने कहा कि बच्चें देश के सूत्रधार हैं व इनकोंसही दिशा की जरूरत हैं जिससे वे अपने जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होंने बच्चोंको कुम्हार की मिट्टी की संज्ञा देते हुये कहा कि ये उस साॅचे की तरह हैं जिन्हें जिससाॅचें में ढ़ाला जायेगा ये उसकी आकृति ग्रहण कर लेंगे। बाल संरक्षणअधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने कहा बच्चों की पहली पाठशाला उनकेमाता-पिता होते हैं व पहली पढ़ाई घर पर ही होती हैं। बच्चों में संस्कारका होना उनके माता-पिता पर निर्भर करता हैं इसलिए शुरू से ही बच्चों मेंशिक्षा के साथ-साथ संस्कार को भी देना जरूरी हैं। इस चित्रकला प्रतियोगिता मेंराजकीय इण्टर काॅलेज देवरिया, संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया, पी0एन0एकेडमी देवरिया, कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज देवरिया, महाराजा अग्रसेनबालिका इण्टर काॅलेज देवरिया व सनबीम स्कूल देवरिया के विद्यार्थियों ने बड़े पैमानेपर भाग लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के सचिवशिवेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि इस साल 2020में प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 08.02.2020 दिन शनिवार को आयोजनकिया जाना तय हैं जिसमें मुख्य रूप से प्रशासनिक, राजस्व, श्रम, विद्युत, बैंक, बीमा,पारिवारिक वाद व अन्य शासकीय उपक्रम से संबंधित मामलों का निस्तारण किया जाना हैं। इस चित्रकला प्रतिय जनपद के विभिन्न विद्यालयों व काॅलेजों के सैकड़ों छात्र/छात्राएं मौजूद रहें।