बलिया : दूसरा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला रविवार को
बलिया : दूसरा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला रविवार को
बलिया 08 फरवरी 2020 ।। 8 फरवरी रविवार को जनपद के 80 केंद्रों पर दूसरा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला लगेगा। इनमें शहरी क्षेत्र के 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (अर्बन पीएचसी) के अलावा देहात क्षेत्र के 78 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मेले के दौरान बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क, निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण, नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की निःशुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण, तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श की व्यवस्था रहेगी साथ ही बच्चों को डायरिया और निमोनिया से बचाव के लिए भी काउंसिलिंग की जाएगी। साथ ही आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बनाया जायेगा | इसके अतिरिक्त चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा, गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया, रोकने के लिए परामर्श सुविधा, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श आदि की सुविधाये भी दी जाएँगी |
सीएमओ डॉ.प्रीतम कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन 2 फरवरी को जनपद में 80 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। चार हजार पांच सौ अस्सी लोगों ने उस मेले का लाभ उठाया था। रविवार को दूसरे मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा।
बलिया 08 फरवरी 2020 ।। 8 फरवरी रविवार को जनपद के 80 केंद्रों पर दूसरा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला लगेगा। इनमें शहरी क्षेत्र के 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (अर्बन पीएचसी) के अलावा देहात क्षेत्र के 78 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मेले के दौरान बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क, निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण, नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की निःशुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण, तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श की व्यवस्था रहेगी साथ ही बच्चों को डायरिया और निमोनिया से बचाव के लिए भी काउंसिलिंग की जाएगी। साथ ही आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बनाया जायेगा | इसके अतिरिक्त चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा, गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया, रोकने के लिए परामर्श सुविधा, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श आदि की सुविधाये भी दी जाएँगी |
सीएमओ डॉ.प्रीतम कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन 2 फरवरी को जनपद में 80 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। चार हजार पांच सौ अस्सी लोगों ने उस मेले का लाभ उठाया था। रविवार को दूसरे मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा।