बिहार के बक्सर में समाजसेवा में विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित की गयी गड़वार (बलिया)ग्राम प्रधान स्मृति सिंह


बलिया 15 फरवरी 2020: विकासखंड गड़वार के ग्राम पंचायत की रतसर कला की ग्राम प्रधान स्मृति सिंह को बिहार के बक्सर में सम्मानित किया गया.  बक्सर के पुलिस अधीक्षक ने सुश्री सिंह को सम्मानित किया. स्मृति को यह सम्मान बतौर ग्राम प्रधान उनके बेहतरीन कार्यों के लिए दिया गया. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के गणित के प्रोफेसर रहे प्रो. एसके मिश्र की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एसके मिश्र फाउंडेशन, बिहार मैथेमेटिक्स सोसायटी और भारतीय भोजपुरी समाज के संयुक्त बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी और बिहार के दर्जन भर विशिष्ट लोगों को यह सम्मान मिला. स्मृति सिंह ने इस सम्मान के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया और कहा कि भोजपुरी के विकास में उनसे जो भी सहयोग बन सकेगा वह प्राण प्रण तक करेंगी.