गोरखपुर :राजस्व वसूली बढ़ाने का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया निर्देश
गोरखपुर :राजस्व वसूली बढ़ाने का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया निर्देश
ए कुमार
गोरखपुर 26 फरवरी 2020 ।।राजस्व वसूली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल तहसील सदर ने संग्रह अमीन व नायब तहसीलदारों पर कसा पेच तथा दिया निर्देश उक्त निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता व क्षेत्रीय अमीन योगेंद्र प्रसाद चौबे वशिष्ट सिंह सुरेंद्र तिवारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी अजय चंद्र प्रकाश यादव मस्तराम सिंह आफताब आलम ने आकाश इंस्टीट्यूट को विद्युत बकाए में कुर्क कर सील कर दिया गया उसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया तारामंडल के बाकि दार रिकी जयसवाल निवासी आजाद चौक बकाया रुपया 310000 में बंद हवालात किया गया विद्युत दे बकाए दार अभय कुमार गुप्ता निवासी सीजी राजीव नगर फल मंडी सी 150000 का चेक लिया गया वसूली के क्रम में आज ही बाकी दार सुहास दत्ता से100000 का जमा कराया गया आज ही कार्यवाही करते हुए बाकी दार उदय भान सिंह से 320000 जमा कराया गया वसूली में तहसीलदार सदर ने सभी अमीनो को शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया और यह भी कहा कि जो लोग भी वसूली जैसे महत्त्व पूर्ण कार्य में उदासीनता बरती जाएगी उनके विरुद्ध उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी उसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की होगी।