Breaking News

बलिया : जनपद स्तरीय एयर पिस्टल शुटिंग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

बलिया : जनपद स्तरीय एयर पिस्टल शुटिंग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

बलिया 5 फरवरी 2020 ।। बेस्टोकैम फार्मुलेशन  इण्डिया लि0 बलिया द्वारा वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, स्थित शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता पुरूष वर्ग , जूनियर बालक वर्ग, यूथ बालक वर्ग एवं जूनियर बालिका वर्ग में आयोजित करायी गयी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार ने शाट लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अरूण कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, भी उपस्थित थे।  उद्घाटन के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन श्रम एवं लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यदि आदमी लक्ष्य तय करके  कठिन श्रम करे तो कठिन से कठिन लक्ष्य भेदना आसान हो जाता है।

प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में कौशलेन्द्र पाण्डेय-प्रथम, निखिल सिंह-द्वितीय एवं अमित कुमार सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सचिन पाठक-प्रथम, मृत्युंजय ओझा-द्वितीय एवं शास्वत गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  यूथ बालक वर्ग में अनूकूर यादव-प्रथम, मु0 सैफरजा द्वितीय एवं आनन्द सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बाािलका वर्ग में मूुस्कान भट्ट- प्रथम, कु0 प्रियंका द्वितीय एवं स्नेहा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को  एस0डी0एम0 प्रशिक्षु  सर्वेश कुमार यादव, ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता को बेस्टोकैम फार्मुलेशन  इण्डिया लि0 ने प्रायोजित किया। बेस्टोकेम के प्रतिनिधि कौशलेन्द्र पाण्डेय  ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु  कम्पनी सहयोग प्रदान करती रहेगी।  क्रीड़ा अधिकारी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया साथ ही स्वयं के व्यय पर इस मॅंहगे खेल  में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का भी पूरे जोश के साथ स्वागत कियां । इस अवसर पर अजय प्रताप साहू, उप क्रीड़ा अधिकारी, अवनीश कुमार, मारूति नन्दन राय, पद्यमिनी गुप्ता, निखिल सिंह, भईया लाल, एवं अतुल कुमार सोनकर उपस्थित थे।