Breaking News

रसड़ा (बलिया) में संपूर्ण समाधान दिवस पर 133 शिकायतों में 1 का मौके पर हुआ निस्तारण,डीएम एसपी ने शिकायतकर्ताओ की सुनी समस्याएं

 रसड़ा (बलिया) में संपूर्ण समाधान दिवस पर 133 शिकायतों में 1 का मौके पर हुआ निस्तारण,डीएम एसपी ने शिकायतकर्ताओ की सुनी समस्याएं


बलिया 18 फरवरी 2020 ।। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने रसड़ा तहसील में मंगलवार आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना।  नगहर गांव निवासी हरेराम ने प्रधानमंत्री आवास में धोखाधड़ी के सम्बंध में शिकायत की ।  कमल राम ग्राम बैजलपुर ने आबादी अवैध कब्जा, सोनू पाल पुत्र सूर्यदेव पाल ने खड़ंजा रास्ता पर अवैध कब्जा, श्रीमती चिन्ता सिंह पत्नी रमाकांत सिंह ग्राम ताड़ी बड़ा गांव भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की । वही  बस्तौरा गांव निवासी राधेश्याम ने प्रधानमंत्री आवास बनवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
इस दौरान राशन, पेंशन, अवैध कब्जा, नाली खड़ंजा, आवास, भूमि विवाद आदि से जुड़े कुल 133 शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिनमें एक का मौके पर निस्तारण कराया गया। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सौंपा। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकताओं में एक है। समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी, पूरी गम्भीरता से उसका निस्तारण करना है। जोर देकर कहा, निस्तारण ऐसा हो जिससे शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो जाए। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के दूर-दूर से आए हर शिकायतकर्ताओं की बात जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सुनी। इसके बाद जनता से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित जरूरी जानकारी ली।
     इस दौरान एसडीएम विपिन कुमार जैन,  जिला कृषि अधिकारी, वन विभाग, नगर पालिका विभाग समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।