Breaking News

प्रयागराज से बड़ी खबर : बिजली विभाग के मीटर रीडर क़ी दबंग ने क़ी बेरहमी से पिटाई, विडियो वायरल


प्रयागराज से बड़ी खबर : बिजली विभाग के मीटर रीडर क़ी दबंग ने क़ी बेरहमी से पिटाई, विडियो वायरल
ए कुमार


प्रयागराज 20 फरवरी 2020 ।।
बिजली विभाग के मीटर रीडर क़ी दबंग ने क़ी बेरहमी से पिटाई, विडियो वायरल

इंसानियत को शर्मसार करने वाला पिटाई का वीडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल,

बिजली बिल अधिक होने के कारण आरोपी का बिजली मीटर होल्ड पर था,

मीटर होल्ड पर होने के कारण बिल निर्गत नही हो पा रहा था,

जिस पर पीड़ित मीटर रीडर हरि शंकर पटेल ने कहा क़ी आप एसडीओ कार्यालय से संपर्क करे,

इसी बात पर हुई कहासुनी के बाद गाली देने का आरोप लगाते हुए दबंग ने मीटर रीडर हरि शंकर पटेल क़ी जमकर पिटाई क़ी, 

दबंग ने लाठी डंडो से जमकर पीटने के बाद मीटर रीडर से कान पकड़कर उठक बैठक करने को बोल रहा था,

उठक बैठक नही करने पर मीटर रीडर को लाठी डंडो से जमकर पीटा,

पीड़ित क़ी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दबंग बाप बेटे क़ी तलाश में पुलिस जुटी हुई है,

मेजा थाना क्षेत्र के टुड़िहार गांव का मामला।