नईदिल्ली : पत्रकारों के लिए खुशखबरी : तथाकथित झोलाछाप पत्रकारों में हड़कंप
पत्रकारों के लिए खुशखबरी : तथाकथित झोलाछाप पत्रकारों में हड़कंप
ए कुमार
नईदिल्ली 10 फरवरी 2020 ।। भारत सरकार की पीआईबी सूचना एवं पत्र मंत्रालय जल्द ही एक सर्कुलर लागू करने वाली है जिससे लगभग देश के 35 % पत्रकार अयोग्य घोषित हो जाएंगे दरसल सूचना एवं पत्र मंत्रालय द्वारा पत्रकारों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर एक सर्कुलर लागू करने जा रही है जिसमें कम से कम इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले पत्रकारों को ही पत्रकारों की श्रेणी में माना जाएगा बाकी सब हाकर की कैटेगरी में आएंगे और इसके लिए प्रत्येक पत्रकारिता से जुड़े संस्थान को लागू करना होगा कि वह 12 पास व्यक्ति को ही अपने संस्थान में स्ट्रिंगर रिपोर्टर एवं सरकुलेशन और ऑफिस कार्य हेतु रख सकेगा और उनका आई कार्ड जारी कर सकेगा इस कदम का सभी पत्रकार संगठन स्वागत भी किया है ताकि देशभर में आई पत्रकारों की बाढ़ पर लगाम लगायी जा सके ।
ए कुमार
नईदिल्ली 10 फरवरी 2020 ।। भारत सरकार की पीआईबी सूचना एवं पत्र मंत्रालय जल्द ही एक सर्कुलर लागू करने वाली है जिससे लगभग देश के 35 % पत्रकार अयोग्य घोषित हो जाएंगे दरसल सूचना एवं पत्र मंत्रालय द्वारा पत्रकारों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर एक सर्कुलर लागू करने जा रही है जिसमें कम से कम इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले पत्रकारों को ही पत्रकारों की श्रेणी में माना जाएगा बाकी सब हाकर की कैटेगरी में आएंगे और इसके लिए प्रत्येक पत्रकारिता से जुड़े संस्थान को लागू करना होगा कि वह 12 पास व्यक्ति को ही अपने संस्थान में स्ट्रिंगर रिपोर्टर एवं सरकुलेशन और ऑफिस कार्य हेतु रख सकेगा और उनका आई कार्ड जारी कर सकेगा इस कदम का सभी पत्रकार संगठन स्वागत भी किया है ताकि देशभर में आई पत्रकारों की बाढ़ पर लगाम लगायी जा सके ।