Breaking News

प्रयागराज में सुरक्षा के लिये आवेदन करने वाले शख्स ने एलआइयू इंस्पेक्टर को फोन पर दी जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

प्रयागराज में सुरक्षा के लिये आवेदन करने वाले शख्स ने एलआइयू इंस्पेक्टर को फोन पर दी जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज
ए कुमार

प्रयागराज 3 फरवरी 2020 ।। स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) के इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह से गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इंस्पेक्टर ने कर्नलगंज थाने में संजय सिंह उर्फ पिंटू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त का आरोप है कि संजय सिंह पर एक मुकदमा दर्ज है। उसके बारे में जब जानकारी लेनी चाही तो संजय ने अभद्रता की। फिर दूसरे दिन शराब के नशे में फोन पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इस पर एलआइयू इंस्पेक्टर ने एसएसपी को लिखित शिकायत दी, जिनके निर्देश पर शनिवार को एफआइआर लिखी गई।

तीन माह पहले भी आरोपित ने दी थी धमकी

इंस्पेक्टर का यह भी कहना है कि आरोपित ने तीन माह पहले भी ऐसा ही बर्ताव किया था, जिस पर उसे समझाया गया था। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि एक शख्स को सुरक्षा चाहिए, जिसके लिए उसने आवेदन किया है। उसी संबंध में पूछताछ के दौरान ठेकेदार बताए जाने वाले संजय ने इंस्पेक्टर को धमकी दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।