Breaking News

सुल्तानपुर : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जलकर खाक हुआ छात्र


हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जलकर खाक हुआ छात्र
ए कुमार 


सुल्तानपुर 18 फरवरी 2020 ।। खबर सुलतात्नपुर से है जहाँ आज up बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहा किशोर व बाइक रास्ते मे गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर धु धु कर जले मृतक भीटी थाना क्षेत्र के कोर्राडणवा निवासी पूर्ब प्रधान का बेटा निकला गांव में मचा हाहाकार राम जनम यादव मंगलवार की भोर घर से हाईस्कूल की परीक्षा देने निकले किशोर की बाइक सड़क पर गिरे बिजली प्रवाहित 11 हजार हैबोल्टेज तार पर चढ़ने से धु धु कर जल उठे।।मृतक भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम कोर्राडड़वा निवासी पूर्ब प्रधान जगदीश यादव का बेटा था। बताया गया कि मंगलवार की प्रातः करीब 6.30 बजे बाइक से किशोर हाईस्कूल की परीक्षा देने को जयसिंहपुर पलिया के पास जाने को निकला था।छात्र की बाइक सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बैथू गांव के समीप पहुँची तो खड़ंजे पर गिरे हाइटेंशन बिद्युत प्रवाहित तार पर चढ़ गई।जिससे उसकी मौके पर किशोर व उसकी बाइक धू धू कर जल उठे ।घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।