महराजगंज : वाह विधायक जी वाह, जनप्रतिनिधि हो तो आपके जैसे,जाने क्यों ?
महराजगंज : वाह विधायक जी वाह, जनप्रतिनिधि हो तो आपके जैसे,जाने क्यों ?
ए कुमार
महराजगंज 23 फरवरी 2020 ।।
महराजगंज ऐसा विधायक कभी देखा है, बहुत आश्चर्य की बात है कि कोई अपने जनता के लिए इस तरह से आगे आएगा।
सिसवाँ विधायक प्रेमसगार पटेल द्वारा चिकित्सा सम्बंधित आये दिन मिल रहे कम्प्लेन के बाद विधायक जी ने स्वयं सीएमओ को कहा साथ चल के निरीक्षण करने के लिए लेकिन सीएमओ महाराजगंज उपस्थित नहीं हुए । तो विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल सिसवा के सीएचसी पीएचसी का औचक निरीक्षण करने चले गये।
वहां प्राइवेट आदमी को सीएचसी चलाते हुए मिला कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं था।
फिर तो विधायक जी ने दिखायी अपनी अनोखी हनक..चहूंओर हो रही प्रशंसा।