ग्रामीणों ने बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ थाने में दी एफआईआर दर्ज करने की तहरीर : नगरा में गो आश्रयस्थल के जानवर किसानों की फसल को पहुंचा रहे है नुकसान
ग्रामीणों ने बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ थाने में दी एफआईआर दर्ज करने की तहरीर : नगरा में गो आश्रयस्थल के जानवर किसानों की फसल को पहुंचा रहे है नुकसान
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 13 फरवरी 2020 ।। रघुनाथपुर स्थित गोवंश आश्रय स्थल पर रखे गए बछड़ों द्वारा अपनी फसल के नुकसान से चिंतित किसानो ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी नगरा के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी नगरा को दिए गए तहरीर में रघुनाथपुर के अशोक कुमार सिंह, सुभाष चंद सिंह, रमेश बहादुर, अखिलेश सिंह, कुबेर नाथ आदि किसानो ने आरोप लगाया है कि रघुनाथपुर गांव में बना गोवंश आश्रय स्थल मानक के अनुरूप नहीं बना है। इसमें रखे गए बछड़े आश्रय स्थल से बाहर निकल कर किसानो के फसलों को क्षति पहुंचा रहे है। अपने फसलों के नुकसान के बाबत किसान बीडीओ नगरा व पशु चिकित्सक नगरा को अवगत कराया गया तो दोनों अधिकारियों ने कहा कि तुम लोग अपने फसलों की रखवाली करो, गोवंशीय बछड़ों की जिम्मेदारी हम लोगों की नहीं है। तहरीर में आरोप लगाया है कि खंड विकास अधिकारी किसानो को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी दिए है जिससे किसानों में दहशत है। किसानो ने तहरीर में लिखा है कि ब्लाक और अस्पताल के अफसरों के व्यवहार से हमलोग काफी व्यथित है तथा बछड़ों द्वारा फसलों के नुकसान से रात की नींद हराम हो गई है। किसानो ने दोनों अधिकारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 13 फरवरी 2020 ।। रघुनाथपुर स्थित गोवंश आश्रय स्थल पर रखे गए बछड़ों द्वारा अपनी फसल के नुकसान से चिंतित किसानो ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी नगरा के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी नगरा को दिए गए तहरीर में रघुनाथपुर के अशोक कुमार सिंह, सुभाष चंद सिंह, रमेश बहादुर, अखिलेश सिंह, कुबेर नाथ आदि किसानो ने आरोप लगाया है कि रघुनाथपुर गांव में बना गोवंश आश्रय स्थल मानक के अनुरूप नहीं बना है। इसमें रखे गए बछड़े आश्रय स्थल से बाहर निकल कर किसानो के फसलों को क्षति पहुंचा रहे है। अपने फसलों के नुकसान के बाबत किसान बीडीओ नगरा व पशु चिकित्सक नगरा को अवगत कराया गया तो दोनों अधिकारियों ने कहा कि तुम लोग अपने फसलों की रखवाली करो, गोवंशीय बछड़ों की जिम्मेदारी हम लोगों की नहीं है। तहरीर में आरोप लगाया है कि खंड विकास अधिकारी किसानो को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी दिए है जिससे किसानों में दहशत है। किसानो ने तहरीर में लिखा है कि ब्लाक और अस्पताल के अफसरों के व्यवहार से हमलोग काफी व्यथित है तथा बछड़ों द्वारा फसलों के नुकसान से रात की नींद हराम हो गई है। किसानो ने दोनों अधिकारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।