Breaking News

गोरखपुर : हाई स्कूल प्रथम पाली हिंदी परीक्षा हुई सकुशल संपन्न


हाई स्कूल प्रथम पाली हिंदी परीक्षा हुई सकुशल संपन्न
ए कुमार

गोरखपुर 18 फरवरी 2020 ।।हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं  शुरू बोर्ड परीक्षा जनपद में 196 केंद्रों पर परीक्षा 147412 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे  लगाए गए हैं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बोर्ड परीक्षा पूर्णतया  नकल विहीन हो रही है। पांच सचल दस्ते  परीक्षाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपदीय सचल दलों का गठन  6 सदस्यों वाली टीम बराबर निगरानी कर रहा है। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण सिंह ने बताया कि हाई स्कूल हिंदी  की 409 छात्र- छात्राओं को  257 छात्र 152 छात्राएं परीक्षा देना था लेकिन 34 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए 375 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने-अपने परीक्षा   वॉइस रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दे रहे हैं जिसकी मॉनिटरिंग हम स्वयं सभी कक्षाओं में पहुच कर व सीसी टीवी कैमरे से बराबर कर रहे हैं।