Breaking News

रोवर्स रेंजर्स समागम का प्रथम लक्ष्य हो अनुशासन : डीएम बलिया


 रोवर्स रेंजर्स समागम का प्रथम लक्ष्य हो अनुशासन : डीएम बलिया










रसड़ा,बलिया 13 फरवरी 2020 ।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया का दो दिवसीय प्रथम रोवर्स रेंजर्स समागम स्थानीय मथुरा पी०जी० कालेज, रसड़ा-बलिया में  प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदुपरांत झण्डारोहण एवं मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीहरि प्रताप शाही ने राष्ट्र के गौरव में अनुशासन की भूमिका महत्वपूर्ण बताया, साथ ही कहा कि अनुशासन इस समागम का और विश्वविद्यालय का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। साथ ही विश्वविद्यालय के प्रथम समागम को आयोजित करने हेतु प्राचार्य डा० धनन्जय सिंह को और उनके महाविद्यालय को बधाई दी। अवगत हो कि जिलाधिकारी बलिया इस महाविद्यालय के प्रशासक भी हैं। कार्यक्रम में ज्वाइन्ट
मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी रसड़ा  विपिन कुमार जैन एवं श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ श्री कौशलेंद्र गिरि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली मनोहर स्नातकोत्तर
महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने की।
समागम में विश्वविद्यालय की कुल 20 टीमो ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, समान्य जीवन जीने की कला सहित सामाजिक विज्ञान, विविधताओं पर नाट्य मंचन भी होंगे।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत अंगवस्त्रं एवं माल्यापण कर किया गया । विभिन्न महाविद्यालयों से डा0 हरे राम सिंह, ड0 अखिलेश राय, डा0अशोक सिंह, ड0 सुनिल कुमार ओझा, ड0 श्याम बिहारी श्रीवास्तव, डा0 बृजेश तिवारी,श्रीमती राजा राय, श्रीमती निशा राय,  आनन्द सिंह, डा0 उर्मिला सिंह, डा०धर्मात्मा डा0 पवन राम, डा० कल्पनाय गिरि, डा0 आशुतोष मिश्रा एवं डा० पन्दन गुप्ता भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन डा0 शिवेश राय, डा0 आलिया खातून ने किया और राष्ट्रीय विकास की सतत व्याख्या करते हुए रोवर्स/रंजर्स का उत्साहवर्धन भी करते रहे।
महाविद्यालय परिवार की तरफ से मुख्य रूप से सर्वेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह(रिंकु सिंह), प्रभात श्रीवास्तव, अविनाश उपाध्याय, नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र गुप्ता, प्रदीप कुमार का इस समागम में सहयोग सराहनीय रहा।