बलिया : समर्पण सेवा संस्थान ने बेरोजगार महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये लगाया कैम्प, दी बिंदी बनाने की जानकारी
समर्पण सेवा संस्थान ने बेरोजगार महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिये लगाया कैम्प, दी बिंदी बनाने की जानकारी
बलिया 9 फरवरी 2020 ।। समर्पण सेवा संस्था बलिया के द्वारा एक कार्यक्रम किंग्स फोर्ड कान्वेंट स्कूल परमानन्द पुर बलिया में बेरोजगार महिलाओं को उन्हें रोजगार के प्रति जागरूक औऱ स्वावलंबन बनाने के लिए आयोजित किया । संस्था की तरफ से जो सरकार से सुविधा मिलती है उसके लिए उन्हें बताया गया जिसमे बिंदी , सिलाई, तथा घरेलू उध्योग के लिए जानकारी ज्योतीका सिंह के द्वारा दिया गया। संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि आमजन के लिये जो सरकारी सुविधाएं सरकार से आती है ,उसके सम्बन्ध में जानकारी देना है । साथ ही बेरोजगार एवं गरीब लोगों का सहायता प्रदान करना इस संस्था का उद्देश्य है । इसमें अध्यक्ष पलक सिंह, सतीश, प्रतिभा, राहुल, स्कूल के प्रबंधक इरशाद शेख़ प्रधानाचार्य आफ़ताब आलम सुमन्त चांदनी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव एल बी रावत ने किया।
बलिया 9 फरवरी 2020 ।। समर्पण सेवा संस्था बलिया के द्वारा एक कार्यक्रम किंग्स फोर्ड कान्वेंट स्कूल परमानन्द पुर बलिया में बेरोजगार महिलाओं को उन्हें रोजगार के प्रति जागरूक औऱ स्वावलंबन बनाने के लिए आयोजित किया । संस्था की तरफ से जो सरकार से सुविधा मिलती है उसके लिए उन्हें बताया गया जिसमे बिंदी , सिलाई, तथा घरेलू उध्योग के लिए जानकारी ज्योतीका सिंह के द्वारा दिया गया। संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि आमजन के लिये जो सरकारी सुविधाएं सरकार से आती है ,उसके सम्बन्ध में जानकारी देना है । साथ ही बेरोजगार एवं गरीब लोगों का सहायता प्रदान करना इस संस्था का उद्देश्य है । इसमें अध्यक्ष पलक सिंह, सतीश, प्रतिभा, राहुल, स्कूल के प्रबंधक इरशाद शेख़ प्रधानाचार्य आफ़ताब आलम सुमन्त चांदनी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव एल बी रावत ने किया।