बलिया से बड़ी खबर : हिन्दू नेताओ पर बढ़े हमले, लखनऊ में हिन्दू नेता की रविवार को हत्या के बाद रसड़ा में नाथ सम्प्रदाय के महंथ पर हुआ जानलेवा हमला
बलिया से बड़ी खबर : हिन्दू नेताओ पर बढ़े हमले, लखनऊ में हिन्दू नेता की रविवार को हत्या के बाद रसड़ा में नाथ सम्प्रदाय के महंथ पर हुआ जानलेवा हमला
बलिया 3 फरवरी 2020 ।। योगी सरकार में हिन्दू नेताओं की हत्या से कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है । वही सिर्फ हिंदूवादी नेताओ की हत्या या हमलों से कई सवाल खड़े हो गये है । ताजा हमला सोमवार को बलिया में नाथ सम्प्रदाय के मठ के महंथ के ऊपर एक शादी समारोह में जाते समय हुआ है । हमले ने महंथ की गाड़ी के शीशे टूट गये है वही मठ के पुजारी को चोटें आयी है ।
इस घटना में महंथ जी बाल बाल बचे है जबकि महंथ जी को टारगेट करके मारे गये पत्थर ने स्कार्पियो के शीशे को तोड़कर पुजारी के गर्दन पर गंभीर चोट पहुंचायी है ।घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बेसवान गांव में निमंत्रण पर जाते समय की है । बता दे कि रसड़ा में सैकड़ो साल पुराना नाथ सम्प्रदाय का मठ है जिसके महंथ कौशलेंद्र गिरी है जो सीएम योगी के अति करीबी बताये जाते है । घटना शाम 8 बजे के करीब की बतायी जा रही है , जब श्री गिरी पुजारी व अन्य सहयोगियों के साथ गाड़ी से निमंत्रण पर बेसवान गांव जा रहे थे ।
इस हमले में महंथ कौशलेंद्र गिरी जहां बाल- बाल बचे है वही
श्री नाथ बाबा मठ के पुजारी टुन्ना बाबा को गंभी चोटें आयी है। स्कार्पियो गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। यह घटना
मुंडेरा गाँव के पास पावर हाउस के समीप हुई है ।इस घटना की लिखित तहरीर कोतवाली रसड़ा में दे दी गयी है ।
बलिया 3 फरवरी 2020 ।। योगी सरकार में हिन्दू नेताओं की हत्या से कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है । वही सिर्फ हिंदूवादी नेताओ की हत्या या हमलों से कई सवाल खड़े हो गये है । ताजा हमला सोमवार को बलिया में नाथ सम्प्रदाय के मठ के महंथ के ऊपर एक शादी समारोह में जाते समय हुआ है । हमले ने महंथ की गाड़ी के शीशे टूट गये है वही मठ के पुजारी को चोटें आयी है ।
इस घटना में महंथ जी बाल बाल बचे है जबकि महंथ जी को टारगेट करके मारे गये पत्थर ने स्कार्पियो के शीशे को तोड़कर पुजारी के गर्दन पर गंभीर चोट पहुंचायी है ।घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बेसवान गांव में निमंत्रण पर जाते समय की है । बता दे कि रसड़ा में सैकड़ो साल पुराना नाथ सम्प्रदाय का मठ है जिसके महंथ कौशलेंद्र गिरी है जो सीएम योगी के अति करीबी बताये जाते है । घटना शाम 8 बजे के करीब की बतायी जा रही है , जब श्री गिरी पुजारी व अन्य सहयोगियों के साथ गाड़ी से निमंत्रण पर बेसवान गांव जा रहे थे ।
इस हमले में महंथ कौशलेंद्र गिरी जहां बाल- बाल बचे है वही
श्री नाथ बाबा मठ के पुजारी टुन्ना बाबा को गंभी चोटें आयी है। स्कार्पियो गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। यह घटना
मुंडेरा गाँव के पास पावर हाउस के समीप हुई है ।इस घटना की लिखित तहरीर कोतवाली रसड़ा में दे दी गयी है ।