बलिया में नकल नही हो रहा है, वाले डीआईओएस के दांवे की निकली हवा,बाहर हल की हुई कॉपी के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया में नकल नही हो रहा है, वाले डीआईओएस के दांवे की निकली हवा,बाहर हल की हुई कॉपी के साथ युवक गिरफ्तार
मधुसूदन सिंह /बृजेश सिंह
बलिया 26 फरवरी 2020 ।। जनपद में नकल को रोक दिया गया है,इस दांवे की हर बड़े पेपर में हवा निकल जा रही है । आज भीमपुरा क्षेत्र के एक कॉलेज में इंटर की अंग्रेजी विषय की बाहर से लिखी हुई कापी जमा करते वक्त युवक के साथ केंद्र व्यवस्थापक ,सीसीटीएनएस चालक, व कक्ष निरीक्षक को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है । एसओजी ने जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाहरपुर स्थित राम लखन इंटर कालेज में बाहर से लिखी हुई कापी जमा करते हुए एक युवक को पकड़ा। इसके बाद एसओजी ने डीआईओएस बलिया की तहरीर पर युवक सहित केंद्र व्यवस्थापक रामवचन यादव, सीसीटीएनएस राहुल यादव, कक्ष निरीक्षक इंद्रजीत मौर्य के खिलाफ भीमपुरा थाने पर एफआईआर दर्ज करा दिया है ।
बता दे कि आज इंटर अंग्रेजी की परीक्षा थी। जिला विद्यालय भाष्कर मिश्र की तहरीर पर भीमपुरा थाने में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 419, 420 सहित कई धाराओं में चालान कर दिया गया है।
मधुसूदन सिंह /बृजेश सिंह
बलिया 26 फरवरी 2020 ।। जनपद में नकल को रोक दिया गया है,इस दांवे की हर बड़े पेपर में हवा निकल जा रही है । आज भीमपुरा क्षेत्र के एक कॉलेज में इंटर की अंग्रेजी विषय की बाहर से लिखी हुई कापी जमा करते वक्त युवक के साथ केंद्र व्यवस्थापक ,सीसीटीएनएस चालक, व कक्ष निरीक्षक को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है । एसओजी ने जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाहरपुर स्थित राम लखन इंटर कालेज में बाहर से लिखी हुई कापी जमा करते हुए एक युवक को पकड़ा। इसके बाद एसओजी ने डीआईओएस बलिया की तहरीर पर युवक सहित केंद्र व्यवस्थापक रामवचन यादव, सीसीटीएनएस राहुल यादव, कक्ष निरीक्षक इंद्रजीत मौर्य के खिलाफ भीमपुरा थाने पर एफआईआर दर्ज करा दिया है ।
बता दे कि आज इंटर अंग्रेजी की परीक्षा थी। जिला विद्यालय भाष्कर मिश्र की तहरीर पर भीमपुरा थाने में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 419, 420 सहित कई धाराओं में चालान कर दिया गया है।