गोरखपुर से बड़ी खबर : युवती ने लगाया दो सिपाहियों पर जबरिया दुष्कर्म करने का आरोप,होटल के गार्ड ने कहा- एक व्यक्ति के साथ आयी थी युवती
गोरखपुर से बड़ी खबर : युवती ने लगाया दो सिपाहियों पर जबरिया दुष्कर्म करने का आरोप,होटल के गार्ड ने कहा- एक व्यक्ति के साथ आयी थी युवती
ए कुमार
गोरखपुर 15 फरवरी 2020 ।। युवती के साथ दो सिपाहियों के द्वारा रेप किये जाने की सूचना पर गोरखपुर में हडकम्प मच गया । जिला अस्पताल पहुंची युवती ने दो सिपाहियों पर गम्भीर आरोप लगाकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया । सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हालचाल पूंछा और पीड़िता के चल रहे जिला अस्पताल में इलाज की जानकारी प्राप्त की ।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सिपाहियों ने मुझे बाइक पर जबरन बिठाकर रेलवे स्टेशन ले गए और बारी बारी से रेप किया । पीड़िता गोरखनाथ क्षेत्र की निवासी है ।
वही पुलिस विभाग में हड़कम्प मचाने वाली इस घटना की जांच करने के लिये जब उच्चाधिकारी होटल पहुंचे और पूंछतांछ शुरू की तो दूसरी ही घटना सामने आ रही है । होटल के गार्ड की माने तो युवती एक आदमी के साथ होटल में आयी थी, युवती के साथ वाला व्यक्ति सादे लिवास में था । इस खुलासे के बाद यह घटना रोचक मोड़ पर पहुंच गई है । गार्ड ने यह भी बताया है कि होटल में किसी प्रकार की मारपीट नही हुई थी ।
एसएसपी गोरखपुर ने यह जानकारी मीडिया को दी है ।
ए कुमार
गोरखपुर 15 फरवरी 2020 ।। युवती के साथ दो सिपाहियों के द्वारा रेप किये जाने की सूचना पर गोरखपुर में हडकम्प मच गया । जिला अस्पताल पहुंची युवती ने दो सिपाहियों पर गम्भीर आरोप लगाकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया । सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हालचाल पूंछा और पीड़िता के चल रहे जिला अस्पताल में इलाज की जानकारी प्राप्त की ।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सिपाहियों ने मुझे बाइक पर जबरन बिठाकर रेलवे स्टेशन ले गए और बारी बारी से रेप किया । पीड़िता गोरखनाथ क्षेत्र की निवासी है ।
वही पुलिस विभाग में हड़कम्प मचाने वाली इस घटना की जांच करने के लिये जब उच्चाधिकारी होटल पहुंचे और पूंछतांछ शुरू की तो दूसरी ही घटना सामने आ रही है । होटल के गार्ड की माने तो युवती एक आदमी के साथ होटल में आयी थी, युवती के साथ वाला व्यक्ति सादे लिवास में था । इस खुलासे के बाद यह घटना रोचक मोड़ पर पहुंच गई है । गार्ड ने यह भी बताया है कि होटल में किसी प्रकार की मारपीट नही हुई थी ।
एसएसपी गोरखपुर ने यह जानकारी मीडिया को दी है ।