सीतापुर : फसल लगे खेत में ट्रैक्टर ट्राली को निकालने से मना करने पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
फसल लगे खेत में ट्रैक्टर ट्राली को निकालने से मना करने पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
सीतापुर 12 फरवरी 2020 ।। फसल लगे खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने से मना करने पर दबंगों से किसान पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया है ।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है किथाना सकरन के अंतर्गत ग्राम कराह का निवासी छोटेलाल पुत्र बाईजू अपने खेत में मवेशियों से अपनी गेहूं फसल की रखवाली कर रहा था तभी खगेश्वर पुत्र केसव नरेश सुर बिंद अंजू पुत्र गढ़ मुल्लू छोटेलाल ने बताया कि हमारी गेहूं की फसल में ट्रैक्टर ट्राली निकालने लगे तो हम ने मना किया हमारे मना करने पर सब लोग गंदी गंदी गालियां देने लगे और मैं ट्रैक्टर के आगे खड़ा हो गया तो सब लोग ट्रैक्टर ट्राली से नीचे उतर कर हम को मारने लगे और जब तक मारते रहे जब तक मैं भी होश नहीं होगे और पूरे खेत में घसीट कर के बहुत मारा सवाल इस बात का उठता है एक गरीब किसान कितनी मेहनत करके अपनी फसल तैयार करता है और जब फसल में नुकसान होने से मना किया जाता है तो दबंगों द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया जाता है गांव वासियों ने 100 नंबर पर फोन करके सूचना दी 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर छोटे लाल को थाने ले गई और और थाने में शिकायती पत्र लेकर डॉक्टरी के लिए जिला अस्पताल सीतापुर भेज दिया सकरन थाना इंचार्ज राजकुमार ने आश्वासन दिया जांच रिपोर्ट आने पर दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।
सीतापुर 12 फरवरी 2020 ।। फसल लगे खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने से मना करने पर दबंगों से किसान पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया है ।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है किथाना सकरन के अंतर्गत ग्राम कराह का निवासी छोटेलाल पुत्र बाईजू अपने खेत में मवेशियों से अपनी गेहूं फसल की रखवाली कर रहा था तभी खगेश्वर पुत्र केसव नरेश सुर बिंद अंजू पुत्र गढ़ मुल्लू छोटेलाल ने बताया कि हमारी गेहूं की फसल में ट्रैक्टर ट्राली निकालने लगे तो हम ने मना किया हमारे मना करने पर सब लोग गंदी गंदी गालियां देने लगे और मैं ट्रैक्टर के आगे खड़ा हो गया तो सब लोग ट्रैक्टर ट्राली से नीचे उतर कर हम को मारने लगे और जब तक मारते रहे जब तक मैं भी होश नहीं होगे और पूरे खेत में घसीट कर के बहुत मारा सवाल इस बात का उठता है एक गरीब किसान कितनी मेहनत करके अपनी फसल तैयार करता है और जब फसल में नुकसान होने से मना किया जाता है तो दबंगों द्वारा उस पर जानलेवा हमला किया जाता है गांव वासियों ने 100 नंबर पर फोन करके सूचना दी 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर छोटे लाल को थाने ले गई और और थाने में शिकायती पत्र लेकर डॉक्टरी के लिए जिला अस्पताल सीतापुर भेज दिया सकरन थाना इंचार्ज राजकुमार ने आश्वासन दिया जांच रिपोर्ट आने पर दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ।