Breaking News

बलिया से बड़ी खबर:- प्रधान व सेक्रेटरी के भ्रटाचार पर जब कई शिकायतों के बाद नही हुई कार्यवाही तो युवक ने डीएम कार्यालय पर की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कम्प


बलिया से बड़ी खबर:- प्रधान व सेक्रेटरी के भ्रटाचार पर जब कई शिकायतों के बाद नही हुई कार्यवाही तो युवक ने डीएम कार्यालय पर की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कम्प
मधुसूदन सिंह


बलिया 25 फरवरी 2020 ।। भ्रष्टाचार की जड़ कितनी गहरी व मजबूत होती है , इसको बेपर्दा करना कितना मुश्किल होता है , यह नौरंगा गांव के इस नौजवान से ज्यादे हम आप शायद नही समझ पाएंगे । क्योकि इस नौजवान ने अपने गांव के सैकड़ो लोगो के साथ ग्राम सभा मे कराये गये कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार होने की शिकायत बीडीओ , सीडीओ, जिलाधिकारी से लगायत सीएम तक न जाने दो सालो में कितनी बार की है लेकिन जांच किसी स्तर से नही हुई । अभी पिछले 17 फरवरी को भी जिलाधिकारी बलिया को इस नौजवान ने लिखित पत्र देकर जांच कराने की मांग की थी और यह भी कहा था कि अगर जांच नही हुई तो 25 फरवरी को सैकड़ो लोगो के सामने जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह कर लूंगा, जिस पर डीएम ने सीडीओ को खुली बैठक कराकर जांच कराने का आदेश भी दिया । लेकिन जब यह आदेश भी कागजो की फाइलों में ग्राम प्रधान के रसूख से दब गया तो मजबूरन आज इस नौजवान ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिसको एलआइयू के जवानों ने समय रहते बचा लिया । मिथिलेश ठाकुर नाम के इस युवक को पुलिस के लोगो ने नगर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां तत्काल जांच कराने के आदेश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ । बता दे कि पिछले दो सालों से ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र डीएम से लेकर सीएम तक भेजा गया लेकिन आजतक कोई भी कार्यवाही प्रधान के राजनैतिक रसूख के चलते नही हो पायी है ।