कानपुर के मेयर पुत्र पर जानलेवा हमला,भू माफिया ने साथियो संग मिलकर किया हमला
कानपुर के मेयर पुत्र पर जानलेवा हमला,भू माफिया ने साथियो संग मिलकर किया हमला
ए कुमार
कानपुर 22 फरवरी 2020 ।। कानपुुुर के मेयर पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ हैै। हमले में मेयर पुत्र और अधिवक्ता अनुराग पांडेय घायल हुए है ।भू माफिया जावेद सोलेजा और उसके बेटे माहिम सोलेजा के बेटे ने मेयर प्रमिला पांडेय के बेटे पर किया चाकुओं से हमला किया है । श्री पांडेय को पहले कमरे में बंद करके करके डंडे से पीटा गया फिर चाकू मारी गयी है। नजूल की जमीन को वफ्फ की बता कर कर भूमाफिया अवैध कब्जा कर रहे थे। अवैध कब्जा रोकने पर भूमाफिया और उसके बेटे ने सैकड़ो साथियों के साथ हमला
किया ।कोतवाली में पार्षद और अधिवक्ता हंगामा कर रहे है । सिटी कोतवाली का मामला है ।
ए कुमार
कानपुर 22 फरवरी 2020 ।। कानपुुुर के मेयर पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ हैै। हमले में मेयर पुत्र और अधिवक्ता अनुराग पांडेय घायल हुए है ।भू माफिया जावेद सोलेजा और उसके बेटे माहिम सोलेजा के बेटे ने मेयर प्रमिला पांडेय के बेटे पर किया चाकुओं से हमला किया है । श्री पांडेय को पहले कमरे में बंद करके करके डंडे से पीटा गया फिर चाकू मारी गयी है। नजूल की जमीन को वफ्फ की बता कर कर भूमाफिया अवैध कब्जा कर रहे थे। अवैध कब्जा रोकने पर भूमाफिया और उसके बेटे ने सैकड़ो साथियों के साथ हमला
किया ।कोतवाली में पार्षद और अधिवक्ता हंगामा कर रहे है । सिटी कोतवाली का मामला है ।