हल्दी(बलिया) में जाम के झाम से लोग परेशान : बोले लोग इसके मालिक है भगवान
हल्दी(बलिया) में जाम के झाम से लोग परेशान : बोले लोग इसके मालिक है भगवान
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
हल्दी बलिया 7 फरवरी 2020 ।। बलिया बैरिया मार्ग स्थित हल्दी चट्टी पर आये दिन जाम के झाम के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन जाम के चलते गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है।जिसमे स्कूल वाहनों में फसे स्कूली बच्चो समेत मरीजो को काफी परेशानीयो को सामना करना पड़ रहा है। इस जाम को लेकर क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है। दुकानदारों से लेकर टेम्पू तथा मोटरसाइकिल वाले बेतरतीब सड़क के दोनों पटरियों पर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते है तथा कब्जा जमाए बैठे है।बतादे की इस चट्टी पर हल्दी सहतवार, बैरिया, बलिया व विहार के नैनीजोर तक कि सैकड़ो गाड़िया रोज गुजरती हैं रोड के दोनों पटरियों पर मिठाई,फल,चाट समोसा व खोमचे वाले कब्जा जमाए बैठे है।आलम है कि दोपहिया वाहन वाले भी मुख्य सड़क पर अपनी गाड़ी खड़े करते है।जिसके चलते आये दिन जाम लगा रहता है।ऐसा नही है कि पुलिस पिकेट पर पुलिस के जवान नही रहते है।थाने के दो सिपाही व दो होमगार्ड हमेसा मुस्तैदी से ड्यूटी लगाते है ।लेकिन अतिक्रमण के चलते वो भी लाचार है।क्षेत्रीय जनता ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
हल्दी बलिया 7 फरवरी 2020 ।। बलिया बैरिया मार्ग स्थित हल्दी चट्टी पर आये दिन जाम के झाम के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन जाम के चलते गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है।जिसमे स्कूल वाहनों में फसे स्कूली बच्चो समेत मरीजो को काफी परेशानीयो को सामना करना पड़ रहा है। इस जाम को लेकर क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है। दुकानदारों से लेकर टेम्पू तथा मोटरसाइकिल वाले बेतरतीब सड़क के दोनों पटरियों पर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते है तथा कब्जा जमाए बैठे है।बतादे की इस चट्टी पर हल्दी सहतवार, बैरिया, बलिया व विहार के नैनीजोर तक कि सैकड़ो गाड़िया रोज गुजरती हैं रोड के दोनों पटरियों पर मिठाई,फल,चाट समोसा व खोमचे वाले कब्जा जमाए बैठे है।आलम है कि दोपहिया वाहन वाले भी मुख्य सड़क पर अपनी गाड़ी खड़े करते है।जिसके चलते आये दिन जाम लगा रहता है।ऐसा नही है कि पुलिस पिकेट पर पुलिस के जवान नही रहते है।थाने के दो सिपाही व दो होमगार्ड हमेसा मुस्तैदी से ड्यूटी लगाते है ।लेकिन अतिक्रमण के चलते वो भी लाचार है।क्षेत्रीय जनता ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।