Breaking News

सतना :सिंधी कालोनी में हुए भगवान भोलेनाथ के साक्षात दर्शन,गुरूद्बारों में भी रही महाशिवरात्रि की धूम

सिंधी कालोनी में हुए  भगवान भोलेनाथ के साक्षात दर्शन,गुरूद्बारों में भी रही महाशिवरात्रि की धूम






सतना 21 फरवरी 2020 ।।संतों की नगरी सिंधी कालोनी में मां दुर्गा  नवरात्रि की तर्ज पर महाशिव रात्रि पर भगवान भोलेनाथ की अपने हांथों से बनाए गयी प्रतिमाओं में भगवान भोलेनाथ के साक्षात दर्शन हुए , प्रातः 4 बजे से दर्शन शुरु हुए जो शाम तक निरंतर जारी थे । कंवर नगर व्यापारी संघ के महामंत्री राजकुमार बजाज ने बताया कि सिंधी कालोनी के बाबा मेहरशाह दरबार, बाबा मनोहर धाम दरबार, श्री संतधाम दरबार सहित बाबा श्यामदास दरबार, संत कंवरराम दरबार श्री झूलेलाल मंदिर  में महाशिवरात्री की धूम मची रही, वही  जगह जगह स्थापित शिव झांकी में प्रसाद के रूप में भांग, लड्डू, पूड़ी सब्जी, मीठा चावल, वेज पुलाव, फल फ्रूट का वितरण किया गया हैं । वही सिंधी कालोनी की महाशिवरात्रि को देखने के लिए सतना सहित रीवा, कटनी, जबलपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, बांदा, ग्वालियर, झांसी, बिलासपुर, रायपुर सहित कयी नगरों-महानगरों से आकर  भगवान शिव जी के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया । महाशिवरात्री पर आई भारी भीड़ को देखते हुए कोलगवां थाना प्रभारी मोहित सक्सेना ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया जिससे किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई ।