लखनऊ : परीक्षार्थियों की निगरानी के साथ-साथ मदद भी करेगा कंट्रोल रुम
परीक्षार्थियों की निगरानी के साथ-साथ मदद भी करेगा कंट्रोल रुम
ए कुमार
लखनऊ 8 फरवरी 2020 ।। हर जिले में एक ऑनलाइन कंट्रोल रुम के साथ-साथ राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रुम बनाया गया है। यह प्रदेश के किसी भी कोने में परीक्षा केंद्र बने स्कूल की चेकिंग लाइव टेली बेब कास्ट से कर सकेगा। मंडल के अनुसार डेस्क बनाई गई है। 60 कम्प्यूटर व कर्मचारी इसमें लगाए गए हैं। इसमें दो हेल्प लाइन नंबर 1800-180-6607 व 0522-2239198 पर विद्यार्थी सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच अपनी समस्या दर्ज करवा सकेंगे। शिकायतों का निस्तारण 24 घंटे में होगा। वहीं ई-मेल आइडी bordexam2020up@gmail.com पर भी शिकायत दर्ज हो सकेगी।
दूसरे प्रदेशों से आने वाले परीक्षार्थी रह गए महज 5946
नकल पर सख्ती व आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के कारण इस बार दूसरे प्रदेशों से यूपी में बोर्ड परीक्षा देने आ रहे विद्यार्थियों की संख्या महज 5946 रह गई है। वर्ष 2017 में इनकी संख्या 150209 थी।
यूपी बोर्ड परीक्षा एक नजर में
हाईस्कूल - 3022607 विद्यार्थी
इंटरमीडिएट - 2584511 विद्यार्थी
कुल परीक्षार्थी - 5607118 विद्यार्थी