Breaking News

उन्नाव में दादागिरी के बल पर वाहन स्टैंडों का संचालन, पुलिस बनी मूकदर्शक,पैसे न देने पर ई रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो वायरल

  उन्नाव में दादागिरी के बल पर वाहन स्टैंडों का संचालन, पुलिस बनी मूकदर्शक,पैसे न देने पर ई रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो वायरल
ए कुमार


उन्नाव 23 फरवरी 2020 ।। पुलिस कप्तान ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर पिटाई का लाईव वीडियो हुआ वायरल l
गुड़ई के बल पर अवैध तरीके  से संचालित हो रहे है
 ई रिक्सा के अड्डे
पैसे ना देने पर होता है ई रिक्शा चालकों से मार पीट व विवाद
एलेक्स नाम का युवक  हाथो मे ईट लेकर पिटाई कर रहा रिक्शा चालक की
पूरे शहर में गुंडई व नेता गिरी के दम पर संचालित हो रहे अवैध वाहनो के अड्डे
उन्नाव की कोतवाली क्षेत्र के कस्बा दरोगा बाग़ का है पूरा मामला।