सुखपुरा समेत अन्य परीक्षा केंद्रों के पास के कोचिंग सेंटरों पर तहसीलदार बांसडीह की छापेमारी,मचा हड़कम्प
सुखपुरा समेत अन्य परीक्षा केंद्रों के पास के कोचिंग सेंटरों पर तहसीलदार बांसडीह की छापेमारी,मचा हड़कम्प
सुखपुरा बलिया 16 फरवरी 2020 ।। यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रशासन नकल रोकने की कसरत शुरू कर दिया है । आज तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा ने प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा के साथ मिलकर परीक्षा केंद्रों के आसपास होने वाले कोचिंग सेंटरो के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की है । इस छापेमारी से संचालकों में अफरातफरी और हड़कम्प मच गया है । प्रशासन संचालकों की सरगर्मी से तलाश रहा है । प्रशासन यह भी जानने का प्रयास कर रहा कि कोचिंग सेंटर संचालक किसी प्रबंधतंत्र से जुड़ा तो नही है ।