Breaking News

गोरखपुर :पुलिस ने की आनाकानी तो किन्नरों ने नग्न होकर किया रोड जाम

गोरखपुर :पुलिस ने की आनाकानी तो किन्नरों ने नग्न होकर किया रोड जाम
ए कुमार


 गोरखपुर 12 फरवरी 2020 ।। बांसगांव कौड़ीराम क्षेत्र में इलाकाई सिवान में एक मनमानी घुसकर यजमानो से पावती लेने के विरोध में बीते 3 दिन पूर्व हुई मारपीट को लेकर किन्नरों का एक  पक्ष उरुवा थाने में तहरीर दिया । थानेदार द्वारा दो दिन तक कोई सुनवाई न किए जाने के विरोध में तीसरे दिन किन्नरों का एक दल उरुवा थाने के सामने ही सड़क जाम कर विरोध में नग्न प्रदर्शन किया ।मालूम हो कि बीते दिनों पावती सिवान क्षेत्र को लेकर मारपीट हो गया था । उरुवा थाने में किन्नरों का एक पक्ष तहरीर दिया लेकिन दो दिन तक पुलिसिया सुनवाई ना होने से आक्रोशित किन्नरों ने नग्न होकर उरुवा थाने के सामने की सड़क को जाम कर दिया । किन्नरों द्वारा हुए सड़क जाम से खचाखच भीड़ लग गई तो आम जनमानस ने जाकर समझाया, तब जाकर घंटों बाद जाम रोड खुल सका नग्न किन्नरों के प्रदर्शन की चर्चा पूरी क्षेत्र में खूब चल रही और किन्नरों द्वारा नग्य प्रदर्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।