Breaking News

चितबड़ागांव (बलिया) के पूर्व चेयरमैन कनकन जी को अंतिम बिदाई देने उमड़ा जन सैलाब, सम्मान में बन्द रहे बाजार व शिक्षण संस्थान

  चितबड़ागांव (बलिया) के पूर्व चेयरमैन कनकन जी को अंतिम बिदाई देने उमड़ा जन सैलाब, सम्मान में बन्द रहे बाजार व शिक्षण संस्थान



 चितबड़ागांव (बलिया) 11 फरवरी 2020 ।।  
अपने लोकप्रिय पूर्व चेयरमैन की मौत से जहां पूरे चितबड़ागांव नगर पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है , वही आज जब उनकी शवयात्रा निकली तो अपने नेता को अंतिम विदाई देने के लिये सड़क पर जनसैलाब उमड़ पड़ा ।वही स्थानीय व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद करके जहां अपने नेता के प्रति सम्मान दर्शाया ,तो स्थानीय शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षकों ने बच्चो के साथ मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व चेयरमैन के सम्मान में संस्थानों को बंद कर दिया ।
बता दे कि आदर्श नगर पंचायत के पूर्व नगर अध्यक्ष आदित्य नारायण उर्फ कनकन जी के हृदय गति रुक जाने से सोमवार की देर शाम तकरीबन 5:45 बजे आकस्मिक निधन हो गया था ।  मंगलवार  दोपहर तकरीबन 1:00 बजे शव यात्रा निकली जिसमें कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों के हजारो लोग सम्मिलित हुए।
       बता दे कि स्व कनकन जी  नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर सन 2007 से 2012 तक  आसीन रहे। जिन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कस्बे में विकास की गंगा बहायी थी जिसके कारण स्थानीय जनता ने अगली बार उनकी माता पार्वती देवी को 5 साल के लिये अध्यक्ष चुना था । मगर एकाएक इनके निधन  से कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों के लोग मर्माहत हैं ।  कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों के साथ ही विभिन्न दलों के नेता शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए दरवाजे पर पहुंचे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, वर्तमान चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी,  संग्राम यादव, राज मंगल यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि रसड़ा वशिष्ठ नारायण सोनी,बंशीधर यादव,अमरजीत सिंह,प्रदीप गुप्ता, तथा बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित सभी दलों के नेता शव  यात्रा में भी सम्मिलित हुए। निधन के बाद पत्नी लक्ष्मी देवी( 68 वर्ष), बड़े पुत्र संदीप कुमार गुप्ता उर्फ बाबी तथा छोटे पुत्र नवनीत कुमार गुप्ता उर्फ दीपू सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। शव यात्रा आवास से चलकर पूरे नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए चितेश्वरनाथ   धाम के पास  टोंस  नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया । जिनका मुखाग्नि बड़े पुत्र संदीप कुमार गुप्ता उर्फ बाबी ने दी।

सम्मान में बंद रहा बाजार


चितबड़ागांव (बलिया) 11 फरवरी 2020 ।।  स्थानीय नगर पंचायत  के पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध नगर उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार केसरी उर्फ पप्पू के नेतृत्व में पूर्व नगर अध्यक्ष आदित्य नारायण उर्फ कनकन  के आकस्मिक निधन हो जाने से कस्बे के सभी दुकानों को बंद कराया गया।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के  नगर अध्यक्ष श्री केसरी तथा  युवा समाजसेवी अंजनी कुमार उपाध्याय सहित व्यापारी नेताओं द्वारा मुख्य बाजार तथा कस्बे से जुड़े समस्त चट्टी चौराहों पर खुले हुए सभी दुकानों को बंद कराया गया। श्री केसरी का कहना है  कि नगर पंचायत के  गरीबों , मजलुमों के मसीहा  विकास पुरुष  तथा  तेज तर्रार नेता पूर्व नगर अध्यक्ष आदित्य नारायण उर्फ कनकन जैसा नेता हम सभी के बीच से चला गया जिससे समस्त व्यापारीगण  काफी मर्माहत है । सबका कहना था कि अब ऐसा नेता मिलना  असंभव है। इसलिए हम सभी व्यापारी साथियों ने अपनी-अपनी  दुकाने अपनी स्वेच्छा से बंद करने के लिए फैसला किया जिसमें शत प्रतिशत दुकानें बंद कर व्यापारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।  तत्पश्चात सभी व्यापारी शव यात्रा में भी सम्मिलित हुए।
          मौके पर मुख्य रुप से राजेश गुप्ता, प्रवीण चंचल, प्रदीप गुप्ता, विजय केसरी, कृष्णा गुप्ता, नथुन जायसवाल, सनी शाह ,सोनू गुप्ता ,सोनेलाल, विक्रम विशाल यादव , अमित वर्मा , राजू गुप्ता , लड्डू सोनी, शशि प्रकाश गुप्ता तथा दिलीप गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी नेता मौजूद रहे।

शिक्षण संस्थानों ने श्रद्धांजलि देकर कर दी छुट्टी


 चितबड़ागांव( बलिया) 11 फरवरी 2020 ।।  स्थानीय नगर पंचायत स्थित शक्तिपीठ दीपा इंटरमीडिएट कालेज में पूर्व नगर अध्यक्ष आदित्य नारायण उर्फ कनकन के आकस्मिक निधन हो जाने से शोक सभा आयोजित किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
        प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के  विभिन्न शिक्षण संस्थान शक्तिपीठ दीपा इंटरमीडिएट कालेज, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल,   नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी, द ग्रामर ज्ञानपीठ ,सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, यशोदा राज इंटरमीडिएट कालेज, जमुना राम मेमोरियल स्कूल सहित विभिन्न कस्बे के विद्यालय दो-दो मिनट मौन रखकर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए। तथा शोक संवेदना व्यक्त की।
         मौके पर मुख्य रूप से पवन सिंह , विनीत सिंह, आर एस पूरी, नसीम अहमद, प्रवीण श्रीवास्तव , दीनबंधु गुप्ता,  केशव प्रसाद शुक्ला सहित  विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक तथा अध्यापक गण मौजूद रहे।