Breaking News

कानपुर ब्रेकिंग---भाजपा नेता को भेजा गया धमकी भरा पत्र,भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी


कानपुर ब्रेकिंग---भाजपा नेता को भेजा गया धमकी भरा पत्र,भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी
ए कुमार

कानपुर 24 फरवरी 2020 ।।

पत्र में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की दी है धमकी।

पत्र में पहले भाजपा नेता और उसके बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को मारने की लिखी है धमकी।

पत्र में लिखा कसम क़ुराने पाक की तेरा वक़्त जल्दी ही आएगा

पत्र में लिखा इस्लामी हुकूमत जिंदाबाद

पत्र में लिखा अभी तेरा फेसबुक किया है हैक अब करेंगे तेरी जिंदगी हैक

मामला घाटमपुर कोतवाली के आशा नगर का।