Breaking News

बलिया में सरेआम दबंगई :कचहरी जा रहे अधिवक्ता को में एनएच पर मारपीट कर किया अधमरा,परिजनों के आने पर भागे हमलावर

बलिया में सरेआम दबंगई :कचहरी जा रहे अधिवक्ता को में एनएच पर मारपीट कर किया अधमरा,परिजनों के आने पर भागे हमलावर 





दुबहड़ बलिया 12 फरवरी 2020 ।।  स्थानीय थाना क्षेत्र के बुल्लापुर ढाले पर बुधवार के दिन न्यायालय जा रहे अधिवक्ता को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार दुबहड़  थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी हिमांशु गुप्ता पुत्र जवाहर लाल गुप्ता रोज की भांती बुधवार के दिन न्यायालय जा रहे थे, तभी बुल्लापुर चट्टी पर पहले से घात लगाए बैठे लगभग सात-आठ बदमाशों ने उन्हें रोककर लाठी-डंडे, लात घूसों आदि से पिटाई शुरू कर दी। जिससे कि एनएच 31 पर दोनों तरफ जाम लग गया। दबंगों के यह बोलने पर कि कोई भी छुड़ाने आएगा तो गोली मार देंगे। कोई भी राहगीर छुड़ाने की कोशिश नहीं की। अधिवक्ता को मारने पीटने से वह रोड पर ही गिरकर  बेहोश हो गए। किसी ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। घरवालों एवं आस-पास के गांव के लोगों को आते देख उपरोक्त बदमाश अधिवक्ता को बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गए। घरवालों ने घायल अधिवक्ता को दुबहड़ थाने लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया। वहां से थाने द्वारा अधिवक्ता को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने के कारण एडमिट कर लिया। इस तरह सरेआम हमला को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त हैं। अधिवक्ता से हुए मारपीट की सूचना मिलने पर जिला चिकित्सालय में क्रिमिनल एण्ड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा, देवेंद्र पांडेय, वरुण पांडेय, पंकज गुप्ता, शंकर यादव, गणेशानंद मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं की भीड़ इकट्ठी हो गई।