Breaking News

लखनऊ : डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षार्थियों के लिये जारी किया टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर, जाने कैसे और क्या मिलेगी सहायता ?


 लखनऊ : डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षार्थियों के लिये जारी किया टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर, जाने कैसे और क्या मिलेगी सहायता ?
ए कुमार




लखनऊ 11 फरवरी 2020 ।। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुये उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-5310 व 1800-180-5312 का आज शुभारंभ किया है । इस टोलफ्री नम्बर पर विषय विशेषज्ञ वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की जिज्ञसाओं का समाधान करेंगे ।
 टोलफ्री नम्बर पर सम्बन्धित परीक्षार्थी कार्यालय कार्य दिवसों में प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक सम्पर्क कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे । प्रायः यह अनुभव किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर
प्रदेश, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के दौरान सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान ससमय नही हो पाता है। अतएव परीक्षार्थियों के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुये उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा संचिलत वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा हेतु टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-5310 व 1800-180-5312 का सुभारंभ किया।
 उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि टोलफ्री नम्बर पर विषय विशेषज्ञ वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की जिज्ञसाओं के समाधान हेतु इतिहास, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित, हिन्दी, नागरिक शास्त्र, संस्कृत, रसायन विज्ञान व भूगोल के विषय विषेशज्ञ उपलब्ध रहेगें। उक्त टोलफ्री नम्बर पर, जिन विशयों के विषय विषेशज्ञ उपलब्ध नही है, फोन करने वाले परीक्षार्थियों की जिज्ञासा का समाधान सम्बन्धित विषय विषेशज्ञ से ज्ञात कर, किया जायेगा। सम्बन्धित विषय विषेशज्ञ फोनकर्ता/परीक्षार्थी का नाम, पता, टेलीफोन/मोबाइल नम्बर, हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट का अनुक्रमांक, विषयवार जिज्ञासा एवं उसके समाधान का संक्षिप्त विवरण पंजिका में नोट करेंगें। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान सम्बन्धी कार्यों को सुगमतापूर्वक संचालित किये जाने के लिये अपर सचिव (पा0पु0रा0), माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज नोडल अधिकारी होगें। उक्त टोलफ्री नम्बर पर सम्बन्धित परीक्षार्थी कार्यालय कार्यदिवसों में प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक सम्पर्क कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं।