देर रात कार से जा रही ह लड़कियों मामूली टक्कर लगने के बाद दबंगो ने की मारपीट विडियो वायरल
ए कुमार





कानपुर 18 फरवरी 2020 ।। कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी आदर्श चौकी के चंद कदम की दूरी पर एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला। जहां कार सवार कुछ लड़कियां देर रात जा रही थी। कि तभी सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को कार से मामूली रूप से टक्कर लग गई। जिसके बाद तो मानो दबंगों का गुस्सा सातवें आसमान को पार कर गया और दबंगों ने कार से लड़कियों को उतारकर उनकी जमकर पिटाई खुलेआम सड़क पर ही करना शुरू कर दी। वही कार सवार एक लड़की ने किसी तरह से अपने मोबाइल से इस पूरी मारपीट का वीडियो बनाया। वही लड़कियां दबंगों से हाथ जोड़कर माफी मांगती रही मगर दबंगों का कहर लगातार उन पर जारी रहा। दबंगों ने युवतियों की डिजायर कार को भी ईट-पत्थर मारकर पूरी तरीके से छतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिस जगह पर यह पूरी घटना हुई वहां से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की आदर्श चौकी भी बनी हुई है। मगर घटना के बाद भी एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद पीड़ित युवतियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही मौके पर पुलिस पहुंची तब तक वहां से सभी दबंग फरार हो चुके थे। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।