बेरोजगारी की समस्या को लेकर किया गया अनोखे अंदाज में विरोध,भिखारियों संग बैठकर किया भीख मांगने का अभ्यास
बेरोजगारी की समस्या को लेकर किया गया अनोखे अंदाज में विरोध,भिखारियों संग बैठकर किया भीख मांगने का अभ्यास
ए कुमार
वाराणसी 29 फरवरी 2020 ।।बेरोजगारी की समस्या को लेकर किया गया अनोखा विरोध,बेरोजगारी की समस्या को लेकर उतरे सड़क पर वाराणसी बेरोजगारी से हिंदुस्तान के नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है। बेरोजगारी के कारण अभ्यास भीक्षाटन(भिक्षा मांग) कर जताया विरोध,लंका थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर(संकट मोचन) के बाहर भिगरियों संग कटोरा लेकर बैठे सपा नेता इसी क्रम में आज सपा नेता संदीप मिश्रा व पूर्व पार्षद रविकान्त विश्वकर्मा ने भिक्षा मांग कर देश के नौजवानों को आत्महत्या न करने का संदेश दिया ।देश की सरकार को CAA, NRC, NPR, गिरते GDP से देश की जनता का ध्यान भटकाना बन्द करें व युवाओं को रोजगार देने की माँग की ।।
ए कुमार
वाराणसी 29 फरवरी 2020 ।।बेरोजगारी की समस्या को लेकर किया गया अनोखा विरोध,बेरोजगारी की समस्या को लेकर उतरे सड़क पर वाराणसी बेरोजगारी से हिंदुस्तान के नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है। बेरोजगारी के कारण अभ्यास भीक्षाटन(भिक्षा मांग) कर जताया विरोध,लंका थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर(संकट मोचन) के बाहर भिगरियों संग कटोरा लेकर बैठे सपा नेता इसी क्रम में आज सपा नेता संदीप मिश्रा व पूर्व पार्षद रविकान्त विश्वकर्मा ने भिक्षा मांग कर देश के नौजवानों को आत्महत्या न करने का संदेश दिया ।देश की सरकार को CAA, NRC, NPR, गिरते GDP से देश की जनता का ध्यान भटकाना बन्द करें व युवाओं को रोजगार देने की माँग की ।।