देवरिया से दुखद खबर : आकाशीय बिजली गिरने से परीक्षार्थी की मौत, एक गंभीर
आकाशीय बिजली गिरने से परीक्षार्थी की मौत, एक गंभीर
देवरिया 25 फरवरी 2020 ।। देसही देवरिया रामपुर कारखाना के बरनई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की मौत हो गई। जबकि उसे छोड़ने जा रहा दूसरा साथी गंभीर रुप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
रामपुर कारखाना के खडाइच गांव के रहने वाले नत्थू यादव का बड़ा बेटा अभिषेक यादव 16, मंगलवार की सुबह बैतालपुर के लाला करमचंद थापर इंटर कॉलेज पर हाईस्कूल गणित विषय का परीक्षा देने गांव के ही अपने एक दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। वह कृषक इंटर कालेज बलटिकरा का छात्र था। थानाक्षेत्र के बरनई गांव के समीप कुरना नाले पर बाइक चला रहा अमन 18, पुत्र स्व बेचू बाइक खड़ी कर पेशाब करने लगा। अभिषेक यादव मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। इसी दौरान आकाश में हुई तेज चमक और गरज के साथ अभिषेक के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। अभिषेक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कुछ दूर खड़ा अमन भी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामपुर कारखाना पुकिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।
अभिषेक यादव दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। दरवाजे पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। बेटे की मौत से पिता नत्थू, माता गुड्डी देवी और छोटे भाई हिमांशु का रो - रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर जयंत सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक परीक्षार्थी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
देवरिया 25 फरवरी 2020 ।। देसही देवरिया रामपुर कारखाना के बरनई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की मौत हो गई। जबकि उसे छोड़ने जा रहा दूसरा साथी गंभीर रुप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
रामपुर कारखाना के खडाइच गांव के रहने वाले नत्थू यादव का बड़ा बेटा अभिषेक यादव 16, मंगलवार की सुबह बैतालपुर के लाला करमचंद थापर इंटर कॉलेज पर हाईस्कूल गणित विषय का परीक्षा देने गांव के ही अपने एक दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। वह कृषक इंटर कालेज बलटिकरा का छात्र था। थानाक्षेत्र के बरनई गांव के समीप कुरना नाले पर बाइक चला रहा अमन 18, पुत्र स्व बेचू बाइक खड़ी कर पेशाब करने लगा। अभिषेक यादव मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। इसी दौरान आकाश में हुई तेज चमक और गरज के साथ अभिषेक के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। अभिषेक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कुछ दूर खड़ा अमन भी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामपुर कारखाना पुकिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।
अभिषेक यादव दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। दरवाजे पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। बेटे की मौत से पिता नत्थू, माता गुड्डी देवी और छोटे भाई हिमांशु का रो - रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर जयंत सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक परीक्षार्थी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।