देवरिया : गाय को कुचलती हुई पलटी कार, नीचे दबे छात्र को गांव वालों ने बचाया
गाय को कुचलती हुई पलटी कार, नीचे दबे छात्र को गांव वालों ने बचाया
देवरिया 8 फरवरी 2020 ।। देवरिया के गौरीबाजार के लगड़ी चौराहे के समीप शनिवार सुबह अनियंत्रित हुई कार एक गाय को कुचलती हुई पलट गई। कार चला रहा छात्र क्षतिग्रस्त कार में दब गया। दौड़ कर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से क्षतिग्रस्त कार से छात्र को बाहर निकाल अस्पताल भेजा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
शहर के भुजौली कालोनी निवासी संतोष कुमार का 22 वर्षीय पुत्र नमन कुमार गोरखपुर के एक निजी कालेज में बीबीए की पढ़ाई करता है। शनिवार सुबह कार से गोरखपुर जाने के लिए निकला था। ग्रामीणों के अनुसार देवरिया के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर लगड़ी के समीप अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे खूंटे से बंधी एक गाय को कुचलती हुई पलट गई। कार के चारो पहिए उपर हो गए। क्षतिग्रस्त कार में दबे छात्र को देख ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कार में दबे घायल छात्र को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि एयर बैग की वजह से छात्र की जान बच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
देवरिया 8 फरवरी 2020 ।। देवरिया के गौरीबाजार के लगड़ी चौराहे के समीप शनिवार सुबह अनियंत्रित हुई कार एक गाय को कुचलती हुई पलट गई। कार चला रहा छात्र क्षतिग्रस्त कार में दब गया। दौड़ कर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से क्षतिग्रस्त कार से छात्र को बाहर निकाल अस्पताल भेजा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
शहर के भुजौली कालोनी निवासी संतोष कुमार का 22 वर्षीय पुत्र नमन कुमार गोरखपुर के एक निजी कालेज में बीबीए की पढ़ाई करता है। शनिवार सुबह कार से गोरखपुर जाने के लिए निकला था। ग्रामीणों के अनुसार देवरिया के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर लगड़ी के समीप अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे खूंटे से बंधी एक गाय को कुचलती हुई पलट गई। कार के चारो पहिए उपर हो गए। क्षतिग्रस्त कार में दबे छात्र को देख ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कार में दबे घायल छात्र को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि एयर बैग की वजह से छात्र की जान बच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।