वाराणसी से बड़ी खबर : युवक की पत्थर से कूच कर हत्या,सिकरौल थाना क्षेत्र की है घटना
वाराणसी से बड़ी खबर : युवक की पत्थर से कूच कर हत्या,सिकरौल थाना क्षेत्र की है घटना
ए कुमार
वाराणसी 20 फरवरी 2020 ।। कैंट थानांतर्गत सिकरौल क्षेत्र में बीती रात्रि (25वर्ष) अरविंद उर्फ लालजी राजभर की संदिग्ध हालत में मौत से खबर से सनसनी फैल गयी है । शव को देखने के बाद पत्थर से सिर कूचकर हत्या की आशंका जताई जा रही है । महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के शायरी माता मंदिर पर होने वाले वार्षिक श्रृंगार/पूजन के लिए सामग्री लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ बाजार निकला था और रास्ते में फिर सब ने शराब पी । शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर उनमे विवाद हुआ और फिर किसी भारी पत्थर से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई । सूचना पर पहुंचे एसएसपी/एसपी सिटी/फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड घटना की जांच में जुटे ।।
ए कुमार
वाराणसी 20 फरवरी 2020 ।। कैंट थानांतर्गत सिकरौल क्षेत्र में बीती रात्रि (25वर्ष) अरविंद उर्फ लालजी राजभर की संदिग्ध हालत में मौत से खबर से सनसनी फैल गयी है । शव को देखने के बाद पत्थर से सिर कूचकर हत्या की आशंका जताई जा रही है । महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के शायरी माता मंदिर पर होने वाले वार्षिक श्रृंगार/पूजन के लिए सामग्री लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ बाजार निकला था और रास्ते में फिर सब ने शराब पी । शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर उनमे विवाद हुआ और फिर किसी भारी पत्थर से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई । सूचना पर पहुंचे एसएसपी/एसपी सिटी/फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड घटना की जांच में जुटे ।।