उन्नाव से बड़ी खबर : बहुचर्चित रेप कांड -"माखी कांड में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी को गरीब दे रहे है चंदा, जाने क्यों
उन्नाव से बड़ी खबर : बहुचर्चित रेप कांड -"माखी कांड में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी को गरीब दे रहे है चंदा, जाने क्यों
ए कुमार
उन्नाव 26 फरवरी 2020 ।। बहुचर्चित रेप कांड -"माखी कांड" में सजायाफ्ता पूर्व विधायक के लिए उन्नाव की जनता की तरफ से अनोखी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है । उन्नाव की रोज कमाने खाने वाले मजदूर तबके के लोगो द्वारा जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को कोर्ट द्वारा बलात्कार मामले में सजा के साथ लगाये गये 25 लाख के आर्थिक दंड को भरने के लिये चंदा दिया जा रहा है । ये लोग कुलदीप सेंगर के वकील द्वारा कोर्ट में यह कहने के बाद कि हमारे मुवक्किल के पास इतना दंड देने के लिये पैसे नही है,के बाद मुहिम चला रहे है । ये लोग कुलदीप सेंगर की पत्नी व जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर को आर्थिक मदद के रूप में पैसे दे रहे है । बता दे कि जनपद की तीन विधानसभा की सीटों से चार बार विधायक रहे चुके कुलदीप सेंगर की गरीब तबके में मसीहा की छवि आज भी सजा पाने के बाद भी बनी हुई है । सेंगर ने अपने विधायकी के कार्यकाल में कमजोर तबकों की मदद काफी की है , ऐसा बताया जा रहा है । इसी का नतीजा है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सजा पाने के बाद
दिल्ली की तिहाड़ जेल मे बन्द सेंगर के लिये चंदा देने वालो का कहना है कि हम अपने पेट के निवाले को काटकर आपने मसीहा की मदद करेंगे ।
ए कुमार
उन्नाव 26 फरवरी 2020 ।। बहुचर्चित रेप कांड -"माखी कांड" में सजायाफ्ता पूर्व विधायक के लिए उन्नाव की जनता की तरफ से अनोखी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है । उन्नाव की रोज कमाने खाने वाले मजदूर तबके के लोगो द्वारा जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को कोर्ट द्वारा बलात्कार मामले में सजा के साथ लगाये गये 25 लाख के आर्थिक दंड को भरने के लिये चंदा दिया जा रहा है । ये लोग कुलदीप सेंगर के वकील द्वारा कोर्ट में यह कहने के बाद कि हमारे मुवक्किल के पास इतना दंड देने के लिये पैसे नही है,के बाद मुहिम चला रहे है । ये लोग कुलदीप सेंगर की पत्नी व जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर को आर्थिक मदद के रूप में पैसे दे रहे है । बता दे कि जनपद की तीन विधानसभा की सीटों से चार बार विधायक रहे चुके कुलदीप सेंगर की गरीब तबके में मसीहा की छवि आज भी सजा पाने के बाद भी बनी हुई है । सेंगर ने अपने विधायकी के कार्यकाल में कमजोर तबकों की मदद काफी की है , ऐसा बताया जा रहा है । इसी का नतीजा है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सजा पाने के बाद
दिल्ली की तिहाड़ जेल मे बन्द सेंगर के लिये चंदा देने वालो का कहना है कि हम अपने पेट के निवाले को काटकर आपने मसीहा की मदद करेंगे ।