Breaking News

बलिया : जनपद के समस्त छात्र-छात्राये के द्वारा संदेहास्पद डाटा जमा करने के लिये गुरुवार अंतिम दिन

जनपद के समस्त छात्र-छात्राये के द्वारा संदेहास्पद डाटा जमा करने के लिये गुरुवार अंतिम दिन 

बलिया 19 फरवरी 2020 ।। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया है कि छात्र- छात्राओं का विवरण संस्थान द्वारा अग्रसारित 03 से 05 फरवरी तक, एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण 06 से 10 फरवरी तक, जनपदीय स्वीकृत समिति द्वारा शुद्ध डाटा लॉक करना तथा पेडिंग पर निर्णय लेना 08 से 29 फरवरी तक, संदेहास्पद डाटा छात्र एवं संस्था तथा कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित तथा त्रुटियों का सुधार कर सबमिट किया जाना 11 से 16 फरवरी तक, छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन में त्रुटियो का ऑनलाइन सुधार कर संस्था में आवेदन जमा किया जाना है आवेदन पत्र भरने के तुरंत बाद विलंबतम 17 फरवरी तक, छात्र-छात्राओं के सही आवेदन का मिलान कर संस्था द्वारा करते हुए पुनः अग्रसारित करना 12 से 22 फरवरी तक, छात्र-छात्रा द्वारा सही किए गए संदेहास्पद डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न बिंदुओं पर पुनः परीक्षण किया जाना 24 से 27 फरवरी तक, जिला स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा एवं संदेहास्पद डाटा डिजिटली लॉक किया जाना 29 फरवरी तक, जनपद स्तरीय लॉक डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सृजित करना 05 मार्च तक, जनपद स्तरीय लॉक डाटा को ई0-कोषागार के ई0-पेमेंट द्वारा सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में धनराशि अंतरित करना 20 मार्च तक, सभी शिक्षण संस्थान के छात्रों का सस्पेक्ट डाटा 20 फरवरी तक नहीं हुआ है, वह कार्यालय से संपर्क डाटा प्राप्त करें तथा उन्हें प्रभावित अभिलेख कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विकास भवन में 20 फरवरी तक अवश्य जमा करें ताकि अवशेष सस्पेक्ट डाटा लॉक करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा सके। छात्रवृत्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही न करने की दशा में संस्था एवं छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।
-----------

*नारी निकेतन में खराब मिले दो सीसीटीवी* *कैमरे, सचिव ने ठीक कराने के दिये निर्देश*

बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने वुधवार को नारी निकेतन निधरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। इस पर सचिव ने तत्काल इसे ठीक करा लेने का निर्देश दिया।
सचिव श्रीमती वर्मा निरीक्षण के लिये जब नारी निकेतन पहुचीं तो सबसे पहले वे निकेतन में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखना शुरू किया तो दो कैमरे खराब मिले। इस पर वे नाराज दिखी और उन्होंने अधीक्षिका केशरी देवी को इसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। इसके बाद निकेतन में रह रही बालिकाओ से मिली और समस्याओ के बारे पूछी। उन्होंने अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।