प्रयागराज : डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने माघी पूर्णिमा पर प्रदेश वासियो को बधाई
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने माघी पूर्णिमा पर प्रदेश वासियो को बधाई
प्रयागराज 9 फरवरी 2020 ।। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर देश व प्रदेश वासियों को बधाई दी है ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माघी पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व के अवसर पर सभी देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
ज्ञातव्य है कि इस दिन पवित्र तीर्थों के पास नदियों में स्नान और गंगा में स्नान तथा तीर्थराज प्रयागराज में स्नान का विशेष महत्व है।मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु गंगाजल में वास करते हैं, जिस वजह से भक्त इस दिन गंगा में डुबकी लगाकर बेहद पुण्य अर्जित करते हैं ।पवित्र नदियों में स्नान के बाद सूर्य की पूजा व दान करने की भी परंपरा भी है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीर्थराज प्रयाग में आज ब्रह्ममुहूर्त से ही भारी संख्या मे श्रधालुओ ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई ।माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए प्रयागराज में खास इंतजाम किए गए हैं ।