बहराइच से बड़ी खबर :नहर के गेट में फंसा मिला डॉल्फिन का शव
बहराइच से बड़ी खबर :नहर के गेट में फंसा मिला डॉल्फिन का शव
ए कुमार
बहराइच 29 फरवरी 2020 ।।
पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मृत्यु का कारण तथा नर या मादा होने की होगी पुष्टि
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट में एक मृत डॉल्फ़िन शारदा नहर के गेट में फंसी मिली जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया है ।
कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर शुक्रवार की दोपहर टहलने आए कुछ पर्यटकों ने शारदा नहर गेट संख्या तीन में मृत हालत में एक डॉल्फ़िन को फंसा देखा जिसकी सूचना पर्यटकों ने तत्काल बैराज पर मौजूद कर्मचारियों को दी । तत्काल कर्मचारियों की सूचना पट पंहुची वन विभाग कतर्नियाघाट की टीम ने तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर डॉल्फ़िन के शव को कब्जे में ले लिया । वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि डॉल्फ़िन का शव एक दिन पुराना लग रहा है जिसकी लंबाई करीब डेढ़ मीटर है । डॉल्फ़िन की मौत का कारण व नर या मादा होने की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगी । इस दौरान वन दरोगा मयंक पांडे , वन दरोगा लवलेश , वन रक्षक अब्दुल सलाम , वाचर लक्षमण मौजूद रहे ।
ए कुमार
बहराइच 29 फरवरी 2020 ।।
पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मृत्यु का कारण तथा नर या मादा होने की होगी पुष्टि
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट में एक मृत डॉल्फ़िन शारदा नहर के गेट में फंसी मिली जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया है ।
कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर शुक्रवार की दोपहर टहलने आए कुछ पर्यटकों ने शारदा नहर गेट संख्या तीन में मृत हालत में एक डॉल्फ़िन को फंसा देखा जिसकी सूचना पर्यटकों ने तत्काल बैराज पर मौजूद कर्मचारियों को दी । तत्काल कर्मचारियों की सूचना पट पंहुची वन विभाग कतर्नियाघाट की टीम ने तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर डॉल्फ़िन के शव को कब्जे में ले लिया । वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि डॉल्फ़िन का शव एक दिन पुराना लग रहा है जिसकी लंबाई करीब डेढ़ मीटर है । डॉल्फ़िन की मौत का कारण व नर या मादा होने की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगी । इस दौरान वन दरोगा मयंक पांडे , वन दरोगा लवलेश , वन रक्षक अब्दुल सलाम , वाचर लक्षमण मौजूद रहे ।