बलिया में आज नकल पर नकेल के लिये अधिकारियों ने की एक साथ बड़ी कार्यवाही : संयुक्त सचिव,डीडीआर,एडी बेसिक,एसडीएम बेल्थरा की टीम ने की रसड़ा बेल्थरा क्षेत्र में छापेमारी
बलिया में आज नकल पर नकेल के लिये अधिकारियों ने की एक साथ बड़ी कार्यवाही : संयुक्त सचिव,डीडीआर,एडी बेसिक,एसडीएम बेल्थरा की टीम ने की रसड़ा बेल्थरा क्षेत्र में छापेमारी
बलिया 29 फरवरी 2020 ।। बोर्ड परीक्षा 2020 में आज संयुक्त सचिव शासन श्री जय शंकर दुबे, डीडीआर श्री वाई के सिंह , एडी बेसिक आजमगढ़ श्री पी के उपाध्याय ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।सभी अधिकारियों द्वारा और सचल दस्तो ने परीक्षा केंद्रों कर परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल सील कार कर संकलन केंद्र पर जमा कराया।डीआईओएस द्वारा महर्षि गालू दास रसड़ा और केदार चौधरी कोलकला, एडीआईओएस ने महाराजी देवी बेल्थरा का बंडल जमा कराया। एसडीएम बेल्थरा श्री राजेश यादव ने लीलावती देवी बहरपुर से एक छात्र और एक छात्रा को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा। परमहंस सिस्यंड कला से 5 छात्रों को रस्टीकेट किया।बीएसए ने स्वतंत्रता सेनानी राम नगीना खेजुरी से दो लड़कियों को रस्टीकेट किया। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर लगातार दूरभाष पर संपर्क कर केंद्रव्यवस्थपको और स्टैटिक सुपरवाइजर से परीक्षा के संबंध में जानकारी ली गई। 213 परीक्षा केंद्रों में से अधिकांश की लाइव स्ट्रीमिंग की जांच की गई और कमिया पाए जाने पर कक्ष निरीक्षकों को कंट्रोल रूम में तैनात डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव और सुरेश कुमार पाल ने आवश्यक निर्देश दिए। आज हाई स्कूल और इंटमीडिएट की सभी मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो गई।
बलिया 29 फरवरी 2020 ।। बोर्ड परीक्षा 2020 में आज संयुक्त सचिव शासन श्री जय शंकर दुबे, डीडीआर श्री वाई के सिंह , एडी बेसिक आजमगढ़ श्री पी के उपाध्याय ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।सभी अधिकारियों द्वारा और सचल दस्तो ने परीक्षा केंद्रों कर परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल सील कार कर संकलन केंद्र पर जमा कराया।डीआईओएस द्वारा महर्षि गालू दास रसड़ा और केदार चौधरी कोलकला, एडीआईओएस ने महाराजी देवी बेल्थरा का बंडल जमा कराया। एसडीएम बेल्थरा श्री राजेश यादव ने लीलावती देवी बहरपुर से एक छात्र और एक छात्रा को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा। परमहंस सिस्यंड कला से 5 छात्रों को रस्टीकेट किया।बीएसए ने स्वतंत्रता सेनानी राम नगीना खेजुरी से दो लड़कियों को रस्टीकेट किया। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर लगातार दूरभाष पर संपर्क कर केंद्रव्यवस्थपको और स्टैटिक सुपरवाइजर से परीक्षा के संबंध में जानकारी ली गई। 213 परीक्षा केंद्रों में से अधिकांश की लाइव स्ट्रीमिंग की जांच की गई और कमिया पाए जाने पर कक्ष निरीक्षकों को कंट्रोल रूम में तैनात डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव और सुरेश कुमार पाल ने आवश्यक निर्देश दिए। आज हाई स्कूल और इंटमीडिएट की सभी मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो गई।