Breaking News

साबरमती आश्रम पहुंचे ट्रम्प,विजिटर बुक में लिखा-my great friend Modi thank you,चरखा चलाया

 साबरमती आश्रम पहुंचे ट्रम्प,विजिटर बुक में लिखा-my great friend Modi thank you,चरखा चलाया
ए कुमार




अहमदाबाद 24 फरवरी 2020 ।।
ट्रम्प ने साबरमती आश्रम में बापू की तस्वीर पर सुत की माला चढ़ाया, चरखा चलाया।

विजिटर बुक में लिखा-- my great friend Modi thank you
साबरमती आश्रम पहुचे ट्रम्प

ट्रम्प ने साबरमती आश्रम में बापू की तस्वीर पर सुत की माला चढ़ाया चरखा चलाया।

विजिटर बुक में लिखा-- my great friend Modi thank you

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचें। ट्रंप पहले अहमदाबाद पहुंचें। इसके बाद वह सीधे मोटेरा स्टेडियम जाएंगे।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 2 दिन के भारत दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। मोटेरा स्टेडियम में उनका 'नमस्ते ट्रंप' कार्यकम है। इसके बाद वो पत्नी मेलानिया के साथ आगरा रवाना हो जाएंगे, वहां ताज महल का दीदार करने के बाद वो आज ही दिल्ली आ जाएंगे।